उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के सुमहारी शीतल गढ़ी मोहल्ले में एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्नाव में वेटर ने फांसी लगाकर दी जान : दीपावली पर लखनऊ से आया था घर, पुलिस जांच में जुटी
Nov 02, 2024 15:31
Nov 02, 2024 15:31
लखनऊ में करता था काम
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 19 वर्षीय जालिम के रूप में हुई है, जो लखनऊ में एक वेटर के रूप में काम करता था। दीपावली के अवसर पर वह अपने घर पर त्योहार मनाने के लिए लखनऊ से गांव आया था। शुक्रवार की शाम उसने अपने परिवार के साथ खाना खाया और बाद में सोने चला गया। लेकिन अगले दिन, जब सुबह घर वालों ने उसका कमरा खोला तो वे उसकी हालत देख कर सन्न रह गए। जालिम का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर उसके पिता जोर-जोर से रोने लगे, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कारण का अभी पता नहीं
परिजनों के अनुसार, जालिम परिवार के तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई जिनेंद्र की पहले ही हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी है, जिससे परिवार पहले से ही सदमे में था। जालिम के बारे में बताया जा रहा है कि उसे खाने-रहने की कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि उसके मामा नीरज ने उसे एक मकान में रहने की व्यवस्था दे रखी थी। परिजनों का कहना है कि जालिम का स्वभाव भी सामान्य था और वह अपने काम को लेकर भी खुश रहता था, लेकिन उसकी इस कदम के पीछे क्या कारण था, इसे लेकर परिवार के पास कोई ठोस जानकारी नहीं है।
मामला की जांच जारी
पुलिस अब इस मामले में परिवार, मित्रों और जालिम के लखनऊ में काम के साथियों से पूछताछ कर आत्महत्या के संभावित कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही इस मामले में कोई ठोस निष्कर्ष निकाला जा सकेगा। इस घटना से इलाके में भी शोक का माहौल है, और लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार जालिम ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। दीपावली जैसे खुशियों के पर्व पर यह दुखद घटना ने परिवार के साथ-साथ पूरे मोहल्ले को भी झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश पड़ सकेगा।
Also Read
2 Nov 2024 05:13 PM
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों बालू अड्डा और गोमतीनगर के विकासखंड पहुंचकर वहां की साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। और पढ़ें