वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजशेखर से नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव पद, पीएम कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी का पद और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके पास अब केवल उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद रहेगा।
UP News : यूपी में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले, राजशेखर से वापस लिए गए दो विभाग
Nov 10, 2024 20:49
Nov 10, 2024 20:49
आईएएस राजशेखर से लिए गए दो विभाग
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजशेखर से नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव पद, पीएम कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी का पद और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का कार्यभार वापस ले लिया गया है। उनके पास अब केवल उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद रहेगा। डॉ. राजशेखर से लिए गए विभागों का कार्यभार प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग को दिया गया है।
यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के पद रहेंगे रवि रंजन
इसी प्रकार रवि रंजन से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक का प्रभार ले लिया गया है। हालांकि, वे यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के पद पर बने रहेंगे। प्रतीक्षारत सान्या छाबड़ा को राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की विशेष सचिव और जल निगम की संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रणता ऐश्वर्या से यह प्रभार लेकर उन्हें यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
प्रभाष कुमार को जल निगम ग्रामीण का प्रभार
खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव और विधिक बांट-माप विज्ञान के नियंत्रक प्रभाष कुमार को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम (ग्रामीण) का प्रभार दिया गया है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को अब नगर विकास विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। आगरा मंडल में अपर आयुक्त पद पर कार्यरत डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
Also Read
8 Jan 2025 08:14 AM
रिपोर्ट में यह सामने आया कि पूरे प्रदेश में 623 बस हादसों में कुल 411 लोगों की जान गई और 624 यात्री घायल हुए। ये हादसे रोडवेज बसों की संचालन व्यवस्था और ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल खड़े करते हैं। और पढ़ें