UP Assembly By-Election : सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, जानें पूरा मामला

सपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, जानें पूरा मामला
UPT | सपा मुखिया अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ।

Nov 11, 2024 00:09

शिकायती पत्र में सपा ने आरोप लगाया है कि बिलारी के एसडीएम सपा समर्थक मतदाताओं, विशेष रूप से धर्म विशेष के लोगों को मतदान से रोकने के लिए बड़ी संख्या में गुंडा एक्ट की नोटिस भेजकर डरा रहे हैं।

Nov 11, 2024 00:09

Short Highlights
  • सपा ने कहा- धर्म विशेष के लोगों को भेजे जा रहे हैं गुंडा एक्ट में नोटिस
  • पार्टी ने बिलारी के एसडीएम को निलंबित करने की मांग की है
Lucknow News : यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी बीच सपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। शिकायती पत्र में सपा ने आरोप लगाया है कि बिलारी के एसडीएम सपा समर्थक मतदाताओं, विशेष रूप से धर्म विशेष के लोगों को मतदान से रोकने के लिए बड़ी संख्या में गुंडा एक्ट की नोटिस भेजकर डरा रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि सत्तापक्ष के प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए एसडीएम ऐसा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने एसडीएम को निलंबित करने की मांग की है।
अखिलेश ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है। जब एक छल पकड़ा जाता है तो दूसरा धोखा ले आते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा में दो शिफ्ट की साजिश को अभ्यर्थी भांप गए हैं, इसीलिए आंदोलनरत हैं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी उनकी जायज मांग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सपा अध्यक्ष ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि ये भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और एक दिन सस्ते में मजदूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं। इससे भाजपाई मुनाफाखोरों की तिजोरी भरती रहे।

भाजपा से उम्मीद करना बेकार : अखिलेश
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा का भविष्य और युवाओं का भविष्य, दो विरोधाभासी बातें हैं। जो भाजपा नौकरी और रोजगार की परिभाषा में फंसाकर युवाओं और उनकी नौकरी के सपने देखने वाले उनके माता-पिता को उलझाए रखती है, उससे कोई भी उम्मीद करना बेकार है। सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद भाजपा ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन 10 लाख भी नौकरियां नहीं दी। नौजवानों को लैपटॉप देने को कहा, वह वादा भी भूल गए। वाईफाई देने का वादा भी उन्हें याद नहीं रहा।

सीएम योगी ने अखिलेश पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि सपा के एजेंडे में विकास नहीं था। विकास उनके परिवार का हो, बस यही प्रयास रहता है। मुख्यमंत्री मझवां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सात साल पहले प्रयागराज ही नहीं, पूरा यूपी अपराधियों की अराजकता और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। यहां बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। अयोध्या, कन्नौज, हरदोई, लखनऊ में क्या हुआ, यह सबने देखा है। लखनऊ में सरेआम बेटी से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई हुई तो सपाई लाल-पीले हो गए। हमने साफ कर दिया है कि बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करोगे तो जहन्नुम नसीब होगा।

योगी बोले-माफिया के मरने पर सपा मुखिया पढ़ने जाते हैं मर्सिया
2005 में दो विधायकों की निर्मम हत्या कर दी गई। गाजीपुर में कृष्णानंद राय की हत्या हुई। उनके साथ सात लोग मारे गए जिनमें रमेश पटेल व रमेश यादव भी शामिल थे। सात लोगों को गोलियों से भून देने की यह घटना सपा के संरक्षण में पलने वाले उस माफिया के इशारे पर हुई थी, जिसके मरने पर सपा मुखिया मर्सिया पढ़ने गए। राजू पाल की हत्या करने वाला माफिया इसी सपा का शागिर्द बनकर प्रयागराज को बदनाम करता था। सीएम ने कहा, सरकार का मतलब समस्या के सामने लाचार होना नहीं, बल्कि इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर इसके सामने डटकर खड़ा होना व इसे हमेशा के लिए उखाड़ फेंकना है।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें