यूपी विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने सपा को प्रत्याशियों की सूची पर घेरा, पीडीए को बताया परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी

भाजपा ने सपा को प्रत्याशियों की सूची पर घेरा, पीडीए को बताया परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी
UPT | UP By Election

Oct 09, 2024 19:54

भाजपा की ओर से कहा गया कि उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशियों की सूची यह संकेत देती है कि अखिलेश यादव का पीडीए का एजेंडा कहीं न कहीं परिवार केंद्रित हो चुका है। जनता के लिए पीडीए का मतलब अब 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' बन गया है। पार्टी ने प्रत्याशी और उनके परिवार को जोड़ते हुए सपा पर निशाना भी साधा।

Oct 09, 2024 19:54

Lucknow News : विधानसभा की 10 रिक्त सीटों पर उपचुनाव से पहले भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच एक बार ​फिर आरोप प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है। हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भाजपा के नेता यूपी में भी उपचुनाव में दमदार प्रदर्शन का दावा कर रहे हैं। इसके साथ ही उनकी ओर से सपा कांग्रेस गठबंधन टूटने का भी दावा किया जा रहा है। सपा की ओर से बुधवार को छह प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद भाजपा का हमला और तेज हो गया है। सपा ने इसे जहां अपने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्मूले के तहत घोषित उम्मीदवार बताए, वहीं जवाब में भाजपा ने इस पर तंज कसा।  

सपा के उम्मीदवारों की सूची में परिवारवाद
भाजपा की ओर से कहा गया कि उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशियों की सूची यह संकेत देती है कि अखिलेश यादव का पीडीए का एजेंडा कहीं न कहीं परिवार केंद्रित हो चुका है। जनता के लिए पीडीए का मतलब अब 'परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी' बन गया है। पार्टी ने प्रत्याशी और उनके परिवार को जोड़ते हुए सपा पर निशाना भी साधा।



करहल से तेज प्रताप यादव
समाजवादी पार्टी ने करहल से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। वह मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पोते और लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इस सीट को परिवार के करीब बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

सीसामऊ से नसीम सोलंकी
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है, जो कि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं। सपा ने इस सीट पर पारिवारिक पहचान बनाए रखने के लिए ही नसीम को चुना है, जिससे पार्टी की परिवारवादी छवि और भी स्पष्ट होती है।

मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद
अयोध्या के मिल्कीपुर सीट से अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है। वे सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। इस घोषणा के साथ, सपा ने यहां भी पारिवारिक राजनीति की परंपरा को जारी रखा है।

कटेहरी से शोभावती वर्मा
कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट दिया गया है। वह सपा के सीनियर नेता और सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं। इस सीट पर सपा ने परिवारवाद की नीति अपनाई है और जनता के सामने अपने एजेंडे को पेश किया है।

मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद
मीरजापुर की मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। वह पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी हैं। यह निर्णय भी परिवारवाद की एक झलक देता है, जो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में साफ दिखाई देता है।

Also Read

यूपी में शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजना पर हुआ मंथन

9 Oct 2024 09:50 PM

लखनऊ सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान : यूपी में शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजना पर हुआ मंथन

।युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' शुरू किया जा रहा है। यह पहल राज्य के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। और पढ़ें