एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड, ऑपरेशंस सारनाथ गांगुली ने बताया कि नए सब स्टेशन से जहां लोड को मैनेज करने में आसानी होगी वहीं सप्लाई व्यवस्था और बेहतर बनेगी। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले एनपीसीएल के दो और 33/11 केवी के सब स्टेशन चालू हो जाएंगे।
खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एनपीसीएल का नया बिजली घर चालू, गर्मी से मिलेगी राहत
Oct 09, 2024 21:34
Oct 09, 2024 21:34
एनपीसीएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंड, ऑपरेशंस सारनाथ गांगुली ने बताया कि नए सब स्टेशन से जहां लोड को मैनेज करने में आसानी होगी वहीं सप्लाई व्यवस्था और बेहतर बनेगी। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले एनपीसीएल के दो और 33/11 केवी के सब स्टेशन चालू हो जाएंगे। एक सब स्टेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 4 में और दूसरा सेक्टर इकोटेक 10 इंडस्ट्रियल एरिया में कमीशन होगा। इस नए बिजलीघर के चालू होने से ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल के लाइसेंस क्षेत्र में अब एनपीसीएल के 60 बिजली घर हो गए हैं जिनमें 56 (33/11 केवी) सब स्टेशन और 4 (33 केवी स्विचिंग) स्टेशन हैं।
Also Read
30 Dec 2024 09:46 PM
सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) में 2100 करोड़ रुपये मेरठ के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। इसमें मेरठ में टेक्सटाइल्स, एग्रो बेस्ड यूनिट, रेडीमेड कपड़े, शुगर इंडस्ट्रीज, फर्नीचर, मिनरल वाटर प्लॉट, पेपर मिल और मेटल इंजीनियरिंग आदि उद्योगों को बढ़ावा देने का प्लान है। और पढ़ें