Ghaziabad News : सीएमआईएस पोर्टल पर गिरी गाजियाबाद जिले की रैंकिंग, जिलाधिकारी ने जताई चिंता

सीएमआईएस पोर्टल पर गिरी गाजियाबाद जिले की रैंकिंग, जिलाधिकारी ने जताई चिंता
UPT | सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह।

Jul 31, 2024 21:14

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित-जून माह) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक (जुलाई माह) समीक्षा बैठक

Jul 31, 2024 21:14

Short Highlights
  • विभागीय अधिकारियों को रैकिंग में सुधार के निर्देश 
  • मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका की मासिक समीक्षा 
  • लोक शिकायतों को प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश 
Ghaziabad News : गाजियाबाद के महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित-जून माह) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक (जुलाई माह) समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने सीएमआईएस पोर्टल पर जिले की गिरती रैकिंग पर चिंता जताई।

परियोजनाओं में दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ण/निस्तारण
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में लोक शिकायत विभागों से सम्बंधित परियोजनाओं में दिए गए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ण/निस्तारण ना होने की स्थिति में सम्बधित विभागाधिकारी/नोडल अधिकारी से बातचीत की। बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। 

मासिक समीक्षा बैठक के दौरान
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान उप्र राजकीय निर्माण निगम लि, उप्र जल निगम (अर्बन), उप्र सेतु निगम लि0, उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि., उप्र आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, यूपी सिडको, सी एण्ड डीएस, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उप्र पुलिस आवास निगम लिमिटेड, नगर निगम गाजियाबाद, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, आदि विभागों के द्वारा कराये योजनाओं के अनुरूप कार्यों की समीक्षा की।

अधिकारीगण उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डीएसटीओ डॉ.राजीव श्रीवास्तव, कृषि निदेशक रामजतन मिश्र, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, डीआईओएस धर्मेद्र शर्मा, बीएसए ओपी यादव,  डीआईओ वाईपी सिंह सहित सम्बंधित विभागों के नोडल अधिकारी/प्रतिनिधि, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Also Read

मेरठ पुलिस ने मनाई दिवाली, एडीजी और आईजी ने निराश्रितों संग बांटी दीपावली की खुशियां

30 Oct 2024 09:23 PM

मेरठ Meerut Diwali News : मेरठ पुलिस ने मनाई दिवाली, एडीजी और आईजी ने निराश्रितों संग बांटी दीपावली की खुशियां

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर,आईजी मेरठ नचिकेता झा और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने राजकीय बाल गृह सूरजकुंड थाना नौचंदी क्षेत्र, प्रेम निवास थाना सदर बाजार में दीपावली मनाई। और पढ़ें