यूपी विधानसभा में वुडन वर्क टेंडर के नाम पर ठगी : माता प्रसाद पांडेय का रिश्तेदार बताकर लाखों की लगाई चपत, एफआईआर

माता प्रसाद पांडेय का रिश्तेदार बताकर लाखों की लगाई चपत, एफआईआर
UPT | Mata Prasad Pandey

Dec 04, 2024 14:35

जब काफी समय बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला, तो पीड़ित ने सवाल उठाए। आरोपी ने पहले टालमटोल किया और बाद में धमकी देना शुरू कर दिया। वीरू ने टेंडर की सत्यता जांचने के लिए विधानसभा में जानकारी मांगी, जहां पता चला कि ऐसा कोई टेंडर निकला ही नहीं था।

Dec 04, 2024 14:35

Lucknow News : लखनऊ के महानगर इलाके में चाय बेचने वाले दुकानदार राजू गुप्ता से उनके गांव के एक समीक्षा अधिकारी ने विधानसभा में वुडन वर्क का टेंडर दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने खुद को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे का रिश्तेदार बताया और बड़े सरकारी संपर्कों का हवाला देकर विश्वास जीत लिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे रची गई ठगी की साजिश?
पीड़ित राजू गुप्ता और उनके साले वीरू लकड़ी के काम की ठेकेदारी करते हैं। आरोपी समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा ने विधानसभा पुस्तकालय के लिए 5 करोड़ रुपये का लकड़ी का काम दिलाने की बात कही। उसने दावा किया कि उसका प्रभाव विधान सभा तक है और वह नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय का रिश्तेदार और बेहद करीबी है। मिश्रा ने काम के लिए 50 लाख रुपये कमीशन की मांग की, जिसमें से 40 लाख रुपये अग्रिम तौर पर दे दिए गए।



फर्जी कागजात और चेक के जरिए भरोसा जीता
प्रवेश मिश्रा ने टेंडर से जुड़े फर्जी दस्तावेज दिखाए और भारतीय स्टेट बैंक की यूपी सचिवालय शाखा के 5 पोस्ट-डेटेड चेक दिए। इन चेकों में कुल राशि 32.2 लाख रुपये थी, जो ठेके की प्रक्रिया के पूरे होने के बाद भुगतान के लिए दिए गए थे। इनमें 7 लाख, 5 लाख, 6 लाख, 4.2 लाख और 10 लाख रुपये के चेक शामिल थे।

ठेका न मिलने पर हुआ खुलासा
जब काफी समय बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला, तो पीड़ित ने सवाल उठाए। आरोपी ने पहले टालमटोल किया और बाद में धमकी देना शुरू कर दिया। वीरू ने टेंडर की सत्यता जांचने के लिए विधानसभा में जानकारी मांगी, जहां पता चला कि ऐसा कोई टेंडर निकला ही नहीं था। जब पीड़ित ने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी प्रवेश मिश्रा ने पहले वादा किया लेकिन बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे मामला और गंभीर हो गया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्रवेश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपों से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। मामले की जांच में ठगी की पूरी साजिश का साक्ष्यकों के आधार पर खुलासा करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

 

Also Read

बोले- जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें अधिकारी

4 Dec 2024 10:29 PM

लखनऊ सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश : बोले- जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें अधिकारी

सीएम योगी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान ही अधिकारियों के प्रदर्शन का आधार होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व विवादों जैसे नामांतरण, पैमाइश, लैंडयूज चेंज, और वरासत जैसे मामलों का निस्तारण तय समय सीमा में होना चाहिए। और पढ़ें