UP Board Admit Card : जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Feb 01, 2024 19:29

परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड सिर्फ संबंधित स्कूल के अधिकारियों से ही प्राप्त हो पाएंगे। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड...

Feb 01, 2024 19:29

Lucknow News : उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। डेटशीट के अनुसार, राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च 2024 को खत्म होगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

ऐसे प्राप्त करें एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड सिर्फ संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल या शिक्षक से ही प्राप्त हो पाएंगे। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा इस बार बोर्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। छात्रों के पास एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ दोनों होना अनिवार्य है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Also Read

नौकर ने लॉकर में रखे असली जेवर चुराकर रखे नकली गहने, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को ऐसे हुआ शक, एफआईआर

23 Nov 2024 10:06 AM

लखनऊ Lucknow Crime : नौकर ने लॉकर में रखे असली जेवर चुराकर रखे नकली गहने, पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को ऐसे हुआ शक, एफआईआर

संघमित्रा मौर्य ने बताया कि इस बीच अब जब वह शादी में जाने के लिए अलमारी से साड़ी निकाल रही थीं, तब लॉकर में रखे जेवर की बनावट और रंग-रूप में अंतर दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत जेवर सुनार को दिखाए। सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं। और पढ़ें