उपचुनाव में निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी लिया गया है। विधानसभा की 9 सीटों पर पराह्न तीन बजे तक एक बजे 41.92 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है। भाजपा यूपी की ओर से भी सपा पर जमकर निशाना साधा गया है। सोशल साइट एक्स पर पार्टी के आधिकारिक हैंडल से कहा गया कि यूपी में जो भी करता हत्या और बलात्कार, उसके जुड़े मिलते अखिलेश यादव से तार। भाजपा ने आरोप लगाया कि मैनपुरी के करहल में सपा को वोट देने से मना करने पर दलित बेटी की नृशंस हत्या करने वाला प्रशांत यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव से गलबहियां कर रहा है।
यूपी उपचुनाव : तीन बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदान, केशव मौर्य बोले- करहल में दलित बेटी की हत्या से सपा के काले कारनामे बेनकाब
Nov 20, 2024 16:58
Nov 20, 2024 16:58
मतदाता धीरे-धीरे घरों से निकल रहे बाहर
निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक 9.67 प्रतिशत, 11:00 बजे तक 20.51 प्रतिशत, अपराह्न एक बजे 31.21 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत में तेजी से इजाफा होने की संभावना है। मतदाताओं से अपने घरों से निकलकर वोट की अपील की जा रही है। अपराह्न तीन बजे तक सबसे अधिक मतदान कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुआ है। आज सुबह से ही यही स्थिति लगातार बनी हुई है।
कुंदरकी में सबसे अधिक 49.06 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के मुताबिक अपराह्न तीन बजे तक उत्तर प्रदेश की मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, कुंदरकी में 50.03 प्रतिशत, गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत, खैर में 39.86 प्रतिशात, करहल में 44.70 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत और मझवां में 43.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उपचुनाव वाली सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं और इनका भाग्य 34,35,974 मतदाता तय कर रहे हैं। इनमें 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।
पांच पुलिसकर्मियों पर एक्शन
उपचुनाव में निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन भी लिया गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। मतदान में गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सभी वोटर जो वोट देने आएंगे, उनके पहचान पत्र की जांच होगी। पोलिंग स्टेशन में मतदान कर्मी आईडी चेक करेंगे। पुलिसकर्मी आईडी चेक नहीं कर सकते हैं, जो पुलिस कर्मी आईडी चेक करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
केशव मौर्य का हमला : उपचुनाव में नजर आ रही सपा की बौखलाहट और हताशा
इस बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की 'लूटतंत्र की राजनीति' का हिस्सा हैं।
मैनपुरी में अनुसूचित जाति की लड़की की हत्या पर भाजपा सपा पर हमलावर
वहीं भाजपा यूपी की ओर से भी सपा पर जमकर निशाना साधा गया है। सोशल साइट एक्स पर पार्टी के आधिकारिक हैंडल से कहा गया कि यूपी में जो भी करता हत्या और बलात्कार, उसके जुड़े मिलते अखिलेश यादव से तार। भाजपा ने आरोप लगाया कि मैनपुरी के करहल में सपा को वोट देने से मना करने पर दलित बेटी की नृशंस हत्या करने वाला प्रशांत यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव से गलबहियां कर रहा है।
Also Read
20 Nov 2024 06:40 PM
समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आएं। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता क... और पढ़ें