UP By Election : भाजपा इस तरह मतदाताओं के बीच माहौल बनाने में हुई सफल, इन मुद्दों से जीत की बुनियाद की तैयार

भाजपा इस तरह मतदाताओं के बीच माहौल बनाने में हुई सफल, इन मुद्दों से जीत की बुनियाद की तैयार
UPT | जीत का जश्न मनाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य।

Nov 24, 2024 00:21

लोकसभा चुनाव में यूपी में बड़ा नुकसान उठाने के बाद भाजपा को विधानसभा उपचुनाव में राहत मिली है। उपचुनाव के नतीजों में भाजपा और सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने नौ में से सात सीटों पर जीत हासिल की।

Nov 24, 2024 00:21

Lucknow News : लोकसभा चुनाव में यूपी में बड़ा नुकसान उठाने के बाद भाजपा को विधानसभा उपचुनाव में राहत मिली है। उपचुनाव के नतीजों में भाजपा और सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने नौ में से सात सीटों पर जीत हासिल की। कटेहरी में 33
साल बाद कमल खिल गया है। इससे पहले वर्ष 1991 में इस सीट पर भाजपा के अनिल तिवारी जीते थे। इसके बाद से पार्टी ने यहां कई प्रयोग किए लेकिन जीत दर्ज करने में सफलता नहीं मिल पाई। उपचुनाव में इस जीत के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति, नेतृत्व और नीयत प्रमुख कारण रहे। सीएम ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में हीलाहवाली नहीं चलने दी। खुद मॉनीटरिंग कर पात्रता के आधार पर सबको लाभ दिलाया। युवाओं की बात करें तो साढ़े सात साल में सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। 3.75 लाख से अधिक युवाओं को संविदा पर नौकरी, दो करोड़ से निजी क्षेत्र व एमएसएमई में रोजगार दिया गया। 

कटेहरी में तीन दशक बाद खिला कमल
यूपी सरकार ने सभी जनपदों का समान विकास कराया। सीएम योगी की नीतियों के कारण ही कटेहरी व कुंदरकी में भी कमल खिला। बीते अगस्त मास में ही अंबेडकरनगर में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। 211 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया और 5100 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरित किया। लोहिया की धरती पर भी सीएम योगी ने विकास के अनेक कार्य कराए, जिसकी बदौलत वहां के लोगों ने कटेहरी में तीन दशक बाद कमल खिलाया। 



मुजफ्फरनगर को विकास से नई पहचान दिलाई
सपा शासन में जिस मुजफ्फरनगर की पहचान दंगों से होती थी, सीएम योगी ने वहां की पहचान विकास से कराई। सीएम योगी ने अगस्त में ही मुजफ्फरनगर में 22 अगस्त को 4952 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था। यहां 30 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया गया। 2500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया गया। 

माफिया मुक्त यूपी
योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले यूपी की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया। निवेशक यूपी आएं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया हों। माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए सबसे पहले अपराधियों पर शिकंजा कसा गया। अब तक 211 अपराधियों के एनकाउंटर किए गए। इससे भी यूपी में विकास की नई गंगा बही और यूपी की धारणा बदली। इसके अलावा पुलिसिंग से जुड़े अन्य कई बड़े कार्य भी कराए गए। जो आमजन के हित में रहे। 

यूपी में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। 10.11 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव जमीनी धरातल पर उतरे। इससे सिर्फ बड़े शहरों का ही नहीं, बल्कि सभी 75 जनपदों में समान रूप से विकास की गंगा बही। गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि गाजीपुर का भी विकास किया गया। लखनऊ ही नहीं, लखीमपुर खीरी का भी विकास कराया। बड़े जनपदों के साथ छोटे जनपदों में भी काफी विकास कार्य कराए गए। 

अलीगढ़ को विश्वविद्यालय की सौगात 
अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया। यहां डिफेंस कॉरिडोर भी है। बगल में जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी व ट्वाय सिटी के निर्माण के बाद अलीगढ़ के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने अलीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, ऋण वितरण, स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण व लोकार्पण-शिलान्यास कर विकास कार्यों की सौगात दी। 

मीरजापुर में चतुर्दिक विकास
मझवां (मीरजापुर जनपद) में मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मां विंध्यवासिनी का भव्य कॉरिडोर, मेडिकल कॉलेज, हर घर नल समेत अनेक योजनाओं से चतुर्दिक विकास कराया है। सितंबर के पहले सप्ताह में सीएम योगी ने यहां लगभग 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। 13 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया। यहां लगभग 1300 युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया। 

प्रयागराज महाकुंभ को अद्वितीय बनाने की तैयारी
2019 कुंभ की शानदार सफलता के बाद 2025 में यहां प्रयागराज महाकुंभ को अद्वितीय बनाने की तैयारी चल रही है। एक तरफ आध्यात्मिक रूप से प्रयागराज समृद्धशाली हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में विकास के कई बड़े-बड़े कार्य हुए हैं। प्रयागराज से पश्चिमी यूपी को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। 

गाजियाबाद में सेटेलाइट सेंटर बनाने का प्रयास
गाजियाबाद में एम्स के सेटेलाइट सेंटर बनाने का प्रयास चल रहा है। दुग्धेश्वर नाथ कॉरिडोर का निर्माण भी अग्रसर है। सितंबर मास में गाजियाबाद में युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ, ऋण वितरण, स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण व विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया गया था। 

पीतल उद्योग को नया जीवन
मुरादाबाद को भी विश्वविद्यालय का तोहफा दिय गया है। सीएम ने मुरादाबाद के पीतल उद्योग को नया जीवन दिया। इससे न सिर्फ हिंदु, बल्कि सभी जाति-समुदाय को विकास की धारा से जोड़ा। सीएम ने यहां सितंबर के प्रथम सप्ताह में 7200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। करोड़ों रुपये का ऋण वितरित किया। युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण किया। यहां सीएम ने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

Also Read

पूर्वांचल-दक्षिणांचल के निजीकरण के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल, उपभोक्ताओं के सरप्लस से लेकर सब्सिडी का उठाया मुद्दा

27 Nov 2024 04:29 PM

लखनऊ UPPCL : पूर्वांचल-दक्षिणांचल के निजीकरण के खिलाफ अवमानना याचिका दाखिल, उपभोक्ताओं के सरप्लस से लेकर सब्सिडी का उठाया मुद्दा

परिषद ने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33,122 करोड़ रुपये का सरप्लस निकल रहा है। यदि भविष्य में निजी घराने इस क्षेत्र में आते हैं, तो क्या वे इसकी भरपाई करेंगे? साथ ही प्रदेश सरकार वर्तमान में दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम क... और पढ़ें