शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर दिखाई दिया, जिसमें काव्यात्मक अंदाज में सत्ता पक्ष को चुनौती दी गई।
यूपी में पोस्टर वार तेज : बंटेंगे तो कटेंगे' का नया वर्जन, सपा कार्यालय के बाहर लिखा- 'तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।'
Nov 10, 2024 00:46
Nov 10, 2024 00:46
- भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे पोस्टर के बाद यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है
- सपा कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर काव्यात्मक अंदाज में सत्ता पक्ष को दी चुनौती
- पोस्टर में लिखा था, "तुम बटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे"
काव्यात्मक अंदाज में एक नया पोस्टर
शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर दिखाई दिया, जिसमें काव्यात्मक अंदाज में सत्ता पक्ष को चुनौती दी गई। सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में लिखा था, "तुम बटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।" "तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे।" "तुम ज़मी पे ज़ुल्म लिखो, हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।" पोस्टर में और भी छोटे छोटे चित्र दर्शाए गए है। जिसमें मंहगाई और कानुन व्यवस्था जैसे मुद्दों पर निशाना साध गया हैं। सपा के पोस्टरों में अखिलेश यादव के साथ शिवपाल और आदित्य यादव की तस्वीरें पार्टी की एकजुटता का संदेश देती हैं, जबकि भाजपा के पोस्टर सरकार की मजबूत नीतियों पर जोर देते हैं।
राजनीतिक की रणभूमि
इस राजनीतिक रणभूमि में एक और मोर्चा मुख्यमंत्री आवास के चौराहे पर खुला, जहां सपा नेता मृत्युंजय यादव बिट्टू और आशुतोष गुप्ता ने "जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे" का संदेश वाला पोस्टर लगवाया। इसी स्थान पर भाजपा नेता अभय सिंह ने भी अपना पोस्टर लगवाया, जिसमें "बंटेंगे तो कटेंगे" का नारा दोहराया गया।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : काशी में पोस्टर वार, सपा ने अखिलेश को कृष्ण और राहुल को अर्जुन बताया...
पोस्टर युद्ध ने एक रोचक मोड़ लिया
वाराणसी में इस पोस्टर युद्ध ने एक रोचक मोड़ लिया, जहां सपा ने पौराणिक प्रतीकों का इस्तेमाल करते हुए अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में चित्रित किया। इस पोस्टर में "संकल्प 2024, लक्ष्य 2027" का नारा लिखा गया, जो आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करता है।
पोस्टर वार से आने वाले चुनावों पर पड़ेगा असार
यह पोस्टर वार उत्तर प्रदेश में होने वाले नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले और भी तेज हो गई है। 20 नवंबर को होने वाले इन उपचुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर युद्ध न केवल आने वाले उपचुनावों बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति का भी हिस्सा है।
Also Read
14 Nov 2024 10:19 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन स्थित कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। और पढ़ें