उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती का इंतजार खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब दो हफ्ते के...
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म : लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट की आई तारीख, फिजिकल के लिए तैयारी में जुटे अधिकारी
Nov 11, 2024 01:19
Nov 11, 2024 01:19
दुरुस्त करने के दिए निर्देश
बोर्ड ने इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों की पुलिस लाइन के मैदानों को दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि आगामी दिसंबर माह में दौड़ की परीक्षा कराई जा सके। साथ ही, शारीरिक दक्षता परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई
डिजिटल उपकरणों की भी ली जाएगी मदद
इस बार डिजिटल उपकरणों की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान सेंधमारी पर लगाम लगाने के लिए बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं ताकि किसी दूसरे के स्थान पर कोई अन्य युवक परीक्षा न दे सके। इसके लिए लिखित परीक्षा की तरह आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भी अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिलों के पुलिस कप्तानों को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। बोर्ड द्वारा इस संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें