महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर बनने वाला यह विश्वविद्यालय आयुष पद्धति से जुड़े सभी चिकित्सा पाठ्यक्रमों के साथ आधुनिक जरूरतों को पूरा करने वाले विशेष कोर्स भी संचालित करेगा। सरकार के निर्देश पर आयुष विभाग अन्य राज्यों में संचालित पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहा है ताकि यहां अद्वितीय और रोजगारपरक कोर्स तैयार किए जा सकें।
यूपी की पहली आयुष यूनिवर्सिटी में होंगे यूनिक कोर्स : गोरखपुर में इस माह के अंत तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद
Nov 13, 2024 18:34
Nov 13, 2024 18:34
नवंबर माह के अंत तक होगा तैयार
भटहट के पिपरी गांव में 52 एकड़ क्षेत्र में बन रहे इस विश्वविद्यालय की आधारशिला 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी थी। यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। विश्वविद्यालय की पूरी संरचना 30 नवंबर 2024 तक तैयार होने का लक्ष्य है। इसके शुरू होने से प्रदेश में आयुष शिक्षण संस्थानों का नियमन भी इसी विश्वविद्यालय के माध्यम से होगा। मौजूदा सत्र 2024-25 में प्रदेश के 97 आयुष शिक्षण संस्थान इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं और करीब सात हजार विद्यार्थी यहां स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं।
रोजगारपरक चिकित्सा पाठ्यक्रमों का संचालन
कुलपति प्रो. ए.के. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक स्तर के साथ ही रोजगारपरक और विशेष चिकित्सा पाठ्यक्रमों का भी संचालन किया जाएगा। इनमें पीएचडी, बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद, बी फार्मा आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, पंचकर्म थेरेपी, क्षारसूत्र, योग नेचुरोपैथी और अन्य डिप्लोमा शामिल हैं। साथ ही कुछ सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू करने की योजना है।
एक लाख मरीजों ने लिया ओपीडी
आयुष विश्वविद्यालय में आयुष ओपीडी का शुभारंभ 15 फरवरी 2023 को सीएम योगी द्वारा किया गया था। यहां प्रतिदिन औसतन 300 मरीज आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के परामर्श का लाभ ले रहे हैं। अब तक एक लाख से अधिक मरीज यहां से परामर्श प्राप्त कर चुके हैं। जल्द ही यहां आयुष अस्पताल की शुरुआत भी होगी, जिससे आयुर्वेदिक, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा उपचार की उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
औषधीय खेती से किसानों को अतिरिक्त आय
आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रसार से हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की भी संभावना है। स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, और आसपास के किसान औषधीय खेती कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकेंगे। आयुष विश्वविद्यालय का पूर्ण संचालन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ रोजगार और औषधीय खेती के नए अवसर प्रदान करेगा।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें