यूपी में फिर बिछी चुनावी बिसात : अब नगर निकायों में इन पदों पर उपचुनाव, 19 दिसंबर को आएंगे नतीजे

अब नगर निकायों में इन पदों पर उपचुनाव, 19 दिसंबर को आएंगे नतीजे
UPT | UP Municipal By Elections 2024

Nov 27, 2024 13:34

राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया गया है। उपचुनाव गाजियाबाद, मेरठ, शाहजहांपुर, चंदौली, प्रतापगढ़, बांदा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कौशांबी, बरेली, लखनऊ और हरदोई सहित कई जिलों में होंगे।

Nov 27, 2024 13:34

Lucknow News : प्रदेश में विधानसभा की नौ रिक्त सीटों पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब नगर निकायों की सियासी लड़ाई को लेकर राजनीतिक दल आमने-सामने होंगे। राज्य में नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के बाद अब सियासी सरगर्मियां तेज होने के आसार हैं। नगर निकायों की सियासत को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि समीकरण साधने में जुट गए हैं।

28 नवंबर से नामांकन शुरू
राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर को होगी और 6 दिसंबर को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 17 दिसंबर को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 19 दिसंबर को होगी।

जिलाधिकारियों को सर्कुलर जारी 
राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें निर्देश दिया गया कि उपचुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएं। यह उपचुनाव गाजियाबाद, मेरठ, शाहजहांपुर, चंदौली, प्रतापगढ़, बांदा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कौशांबी, बरेली, लखनऊ और हरदोई सहित कई जिलों में होंगे।



नगर निगमों के चार वार्डों में पार्षद पद के लिए उपचुनाव
गाजियाबाद : वार्ड संख्या 19 और 21
मेरठ : वार्ड संख्या 76
शाहजहांपुर : वार्ड संख्या 12

नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों पर उपचुनाव
चंदौली : नगर पंचायत सैयदराजा
प्रतापगढ़ : नगर पालिका परिषद बेल्हा
बांदा : नगर पंचायत बबेरू
लखीमपुर खीरी : नगर पालिका परिषद पलियाकलां

नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में सदस्य पदों के लिए उपचुनाव
सीतापुर :

नगर पंचायत महोली, वार्ड 16
नगर पंचायत पैंतेपुर, वार्ड 07
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद, वार्ड 16

शाहजहांपुर :  
नगर पालिका परिषद जलालाबाद, वार्ड 13

कौशांबी :
नगर पंचायत सराय अकिल, वार्ड 10
नगर पंचायत अझुवा, वार्ड 08

बहराइच :  
नगर पालिका परिषद बहराइच, वार्ड 13

बरेली :  
नगर पालिका परिषद नवाबगंज, वार्ड 11
नगर पंचायत रिठौरा,  वार्ड 08
नगर पंचायत रिछा वार्ड 08

हाथरस :  
नगर पंचायत सादाबाद,  वार्ड  17

हरदोई :
नगर पालिका परिषद शाहाबाद, वार्ड 10
नगर पालिका परिषद बिलग्राम, वार्ड 20

लखनऊ :
नगर पंचायत अमेठी, वार्ड 11

गोंडा :
नगर पालिका परिषद करनैलगंज, वार्ड 10

बांदा :
नगर पालिका परिषद बांदा, वार्ड 14
नगर पालिका परिषद अतर्रा, वार्ड 04

जौनपुर :
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर, वार्ड 04

अमरोहा : 
नगर पालिका परिषद अमरोहा, वार्ड  36
 

Also Read

सीसामऊ की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने ली शपथ

27 Nov 2024 03:16 PM

लखनऊ Lucknow News : सीसामऊ की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने ली शपथ

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी और कानपुर के सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली नसीम सोलंकी ने बुधवार को लखनऊ पहुंचकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश माहना ने नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को शपथ दिलाई। और पढ़ें