डीजीएमई की मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर ही किया जाएगा।
UP NEET UG Counselling 2024 : यूपी में पहले राउंड में ये अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं हो पाएंगे शामिल, मोबाइल नंबर-ईमेल से होगा रजिस्ट्रेशन
Aug 13, 2024 18:57
Aug 13, 2024 18:57
मोबाइल नंबर-ईमेल की जानकारी दर्ज करना है बेहद अहम
इसमें कहा गया है कि नीट यूजी-2024 की प्रवेश परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी ही यूपी नीट यूजी-2024 की काउंसलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। नीट यूजी-2024 की काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले सभी अर्ह अभ्यर्थियों का विभागीय वेबसाइट https://upneet.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल का उपयोग करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल पर ही किया जाएगा।
नॉन रिफंडेबल है रजिस्ट्रेशन शुल्क
ऑनलाइन कांउसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को पंजीकरण शुल्क 2000 रुपए जमा करना अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क तृतीय राउंड की कांउसलिंग तक मान्य होगा। यदि कोई अभ्यर्थी पहले राउंड की कांउसलिंग में पंजीकरण शुल्क जमा नहीं करता है, तो वह इसकी कांउसलिंग में शामिल नहीं हो सकेगा। हालांकि वह अभ्यर्थी दूसरे और तीसरे राउंड की कांउसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क जमा करने के बाद कांउसलिंग प्रकिया में प्रतिभाग कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा। यह नॉन रिफंडेबल होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए नोडल सेंटर का करना होगा चयन
नीट यूजी-2024 में अर्ह अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय https://upneet.gov.in पर अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए दर्शाए गए किसी एक नोडल सेंटर का चयन करना होगा। अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए अभ्यर्थी के अभिलेख https://upneet.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।
ये डॉक्यूमेंट करने होंगे अपडलोड
- हाईस्कूल मार्कशीट-प्रमाण-पत्र
- इंटरमीडिएट मार्कशीट
- आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र (OBC, SC, ST, EWS, & EX. Army, NCC, FF, PWD) यदि लागू हो।
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट, यदि लागू हो।
- ऑनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करना: 20 से 24 अगस्त, 2024
- पंजीकरण और सुरक्षा राशि का भुगतान: 20 से 24 अगस्त, 2024
- मेरिट सूची की घोषणा: 24 अगस्त, 2024
- विकल्प भरना: 24 अगस्त से 29 अगस्त, 2024
- सीट आवंटन की घोषणा: 30 अगस्त, 2024
- आवंटन पत्र और प्रवेश: 31 अगस्त से 5 सितंबर, 2024
Also Read
23 Nov 2024 10:06 AM
संघमित्रा मौर्य ने बताया कि इस बीच अब जब वह शादी में जाने के लिए अलमारी से साड़ी निकाल रही थीं, तब लॉकर में रखे जेवर की बनावट और रंग-रूप में अंतर दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत जेवर सुनार को दिखाए। सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं। और पढ़ें