यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती रविवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में नेताओं के साथ बैठक करेंगी। प्रदेश में...
Lucknow News : उपचुनाव को लेकर बसपा की तैयारियां तेज, मायावती आज नेताओं के साथ करेंगी मंथन
Aug 11, 2024 01:12
Aug 11, 2024 01:12
कांग्रेस और सपा की भी नियत साफ नहीं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि एससी-एसटी आरक्षण में उप-वर्गीकरण नहीं करने पर विचार करने का पीएम नरेंद्र मोदी का आश्वासन हवा-हवाई है। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने हित के लिए संसद सत्र तो बुला लेती है, लेकिन एससी-एसटी आरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दे पर दिए आश्वासन को पूरा किए बिना ही संसद सत्र को स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी की नीयत भी साफ नहीं है। उन्होंने पूछा कि लोकसभा चुनाव में जिन दलों के नेता संविधान की प्रतियां लहराते थे, अब वे कहां चले गए। शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में मायावती मीडिया से बात कर रही थीं।
कोर्ट में भी हो आरक्षण
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में होने वाली नियुक्तियों में भी इन वर्गों के लिए पद आरक्षित किए जाएं, ताकि उच्च अदालतों में इन वर्गों की भी बात सुनी जाए। उनके सांविधानिक अधिकारों का हनन न किया जा सके। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां इन वर्गों के लोगों को इसका हिसाब जरूर लेना चाहिए। आरक्षण का मुद्दा किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष का मामला नहीं, बल्कि समाज, देशहित तथा संविधान की सुरक्षा व इसके सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। इस बारे में सभी दलों को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी से संसद सत्र बुलाकर आरक्षण की पहले की स्थिति को बहाल रखने के लिए संविधान संशोधन करने की मांग भी की।
Also Read
15 Jan 2025 02:01 PM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ और गंगा स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “गंगा कोलकाता तक बहती है, जो जहां चाहे, गंगा में डुबकी लगा सकता है। हर स्थान का अपना महत्व है। कल मैं हरिद्वार में था और मकर संक्रांति के अवसर पर डुबकी लगाई।” प्रयागराज जान... और पढ़ें