UP Police Bharti 2024 Result : यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन घोषित होंगे नतीजे, जानें पूरी डिटेल

यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन घोषित होंगे नतीजे, जानें पूरी डिटेल
UPT | UP Police Bharti Result

Nov 13, 2024 20:49

परीक्षा के नतीजों से पहले ही बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट की तैयारियों को तेज कर दिया है। राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइनों में मैदानों को तैयार किया जा रहा है ताकि फिजिकल टेस्ट को बिना किसी रुकावट के संपन्न किया जा सके। मैदानों में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Nov 13, 2024 20:49

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर है। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। यह नतीजे इस महीने के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने के अंत में रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं का निष्पक्ष तरीके से यूपी पुलिस के 60200 से अधिक पदों पर भर्ती होने का सपना अब पूरा होने वाला है। 

25 प्रश्न किए जा चुके हैं निरस्त, 29 प्रश्नों के दो विकल्प सही 
यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से तैयार की गई फाइनल आंसर की में 25 प्रश्नों को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 29 प्रश्नों के 2 विकल्प सही पाए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने दोनों विकल्पों में से एक भी चुना होगा उन्हें अंक प्रदान किया जाएगा। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा। अंतिम उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है।

कट-ऑफ लिस्ट होगी जारी
परीक्षा परिणाम के साथ ही बोर्ड कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा। कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर ही यह निर्धारित होगा कि कौन-कौन से अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें दिसंबर महीने में फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।



फिजिकल टेस्ट की तैयारी जोरों पर
परीक्षा के नतीजों से पहले ही बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट की तैयारियों को तेज कर दिया है। राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइनों में मैदानों को तैयार किया जा रहा है ताकि फिजिकल टेस्ट को बिना किसी रुकावट के संपन्न किया जा सके। मैदानों में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पारदर्शिता के लिए तकनीकी उपाय
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कई तकनीकी उपाय किए हैं। इस बार बोर्ड अत्याधुनिक डिजिटल उपकरणों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ले रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा में भाग लेने से रोका जा सके। एआई की मदद से अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक पहचान की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की धांधली न हो सके।

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:
  • UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • खुलने वाले नए पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • जानकारी सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
फिजिकल टेस्ट में ये होगा अहम
फिजिकल टेस्ट में दौड़, लंबी कूद और अन्य शारीरिक परीक्षाएं ली जाएंगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इसके लिए अपनी तैयारियों को पूरा रखें ताकि कोई भी परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें