लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव विद्यानंदन त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। इसके मद्दनेजर कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय में 31 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
UP Police Constable Exam 2024 : लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित 81 परीक्षा केंद्रों में 31 अगस्त तक अवकाश, प्रश्न पत्र पहुंचाने का किया गया रिहर्सल
Aug 21, 2024 16:08
Aug 21, 2024 16:08
लखनऊ विश्वविद्यालय में 1 सितंबर से पढ़ाई होगी शुरू
कुलसचिव विद्यानंदन त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। इसके मद्दनेजर कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय में 31 अगस्त तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद 1 सितंबर से पठन पाठन का काम फिर शुरू हो जाएगा।
81 परीक्षा केंद्रों पर चार लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभी सिंह ने बताया कि लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे। प्रशासन ने इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए किसी भी प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है। इन स्कूलों के शिक्षकों की भी ड्यूटी नहीं लगाई गई है। लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साढ़े तीन हजार सरकारी शिक्षकों और प्रधानाचार्य व प्राचार्यों की ड्यूटी लगायी गई है। 31 अगस्त के बीच इन केंद्रों पर पढ़ाई नहीं होगी। इसलिए यहां अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं बुधवार को परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने से लेकर अन्य तैयारियों का रिहर्सल किया गया।
लखनऊ में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
राजकीय जुबिली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज गोमतीनगर, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज विकासनगर, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज इंदिरानगर, श्री जय नारायण मिश्रा पोस्ट ग्रेजुएट (केकेसी), बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज (केकेवी), अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कॉलेज, बीएन लाल वोकेशनल इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज और कालीचरण इंटर कॉलेज समेत 50 राजकीय और एडेड स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय का नया और पुराना कैंपस, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अलावा एडेड डिग्री कॉलेज में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
डीजीपी ने जारी किए निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मातहतों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास स्थित फोटो कापी मशीन की दुकानों, साइबर कैफे, मोटरसाइकिल स्टैंड आदि के आस-पास प्रभावी चेकिंग की जाए। प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार तक पहुंचाने के लिए जनपदीय पुलिस नोडल अधिकारी, आब्जर्वर के सघन पर्यवेक्षण में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे व राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उचित कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही जिन जनपदों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं, उन जनपदों में भी विशेष सतर्कता रखते हुए यातायात और अन्य जरूरी कदम उठाए जाएं।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें