UP Police : वर्दी भत्ते में तीन गुना वृद्धि की तैयारी, सीएम योगी आदित्यनाथ इस दिन करेंगे घोषणा!

वर्दी भत्ते में तीन गुना वृद्धि की तैयारी, सीएम योगी आदित्यनाथ इस दिन करेंगे घोषणा!
UPT | UP Police

Oct 07, 2024 10:10

जानकारी के मुताबिक मुख्य आरक्षी, आरक्षी और उनके समतुल्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष मिलने वाला तीन हजार रुपये का वर्दी भत्ता, बढ़ाकर छह हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है।

Oct 07, 2024 10:10

Lucknow News : यूपी पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार उनका वर्दी भत्ता तीन गुना तक बढ़ा सकती है। इससे पु​लिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ​के पुलिस स्मृति दिवस पर 21 अक्टूबर को इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर घोषणा करने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस निर्णय से निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मी लाभान्वित होंगे।

वर्तमान में इतना मिलता है वर्दी भत्ता
इस समय पुलिस बल के निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक एवं समतुल्य पदों पर तैनात कर्मियों को हर पांच वर्षों में 7500 रुपये का वर्दी भत्ता मिलता है। नए प्रस्ताव के अनुसार, इसे बढ़ाकर 22,000 रुपये करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए बेहतर सहायता मिलेगी।



मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों के भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक मुख्य आरक्षी, आरक्षी और उनके समतुल्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष मिलने वाला तीन हजार रुपये का वर्दी भत्ता, बढ़ाकर छह हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे वार्षिक भत्ते में दोगुनी वृद्धि होगी, जिससे इन्हें अपने खर्चों में सहूलियत मिलेगी।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्ते में भी वृद्धि की संभावना
प्रस्ताव के अनुसार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर वर्ष दिए जाने वाले 2200 रुपये के भत्ते को बढ़ाकर 3500 रुपये करने की योजना है। इस वृद्धि से कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Read

UPSTDC ने तैयार किए 14 खास टूर पैकेज, चुनें अपना पसंदीदा

7 Oct 2024 12:52 PM

लखनऊ अब यूपी के धार्मिक स्थलों का सस्ते में कर सकतें हैं भ्रमण : UPSTDC ने तैयार किए 14 खास टूर पैकेज, चुनें अपना पसंदीदा

अगर आप उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (UPSTDC) ने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। और पढ़ें