UP News : बेसिक शिक्षकों के समायोजन की उम्मीदों को लगा झटका, प्रक्रिया स्थगित, इस वजह से बदला जाएगा नियम

बेसिक शिक्षकों के समायोजन की उम्मीदों को लगा झटका, प्रक्रिया स्थगित, इस वजह से बदला जाएगा नियम
UPT | UP Basic Teachers

Nov 12, 2024 10:58

शिक्षकों के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि इस प्रक्रिया का आगे क्या होगा। पिछले छह महीनों से जारी समायोजन की इस प्रक्रिया के अधूरे रहने से शिक्षक असमंजस में हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, निर्भय सिंह ने कहा कि जिले के अंदर समायोजन को लेकर विभाग को नए सिरे से नियम बनाकर आदेश जारी करना होगा।

Nov 12, 2024 10:58

Lucknow News : प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर समायोजन की प्रक्रिया अब अधर में लटक गई है। ये प्रक्रिया विगत जून माह से चल रही थी। इसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों से स्कूलों के विकल्प मांगे थे। इसकी आखिरी तारीख सोमवार को थी। लेकिन, अंतिम दिन ही वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। इस बीच, समायोजन प्रक्रिया के अगले चरण को भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया है।

समायोजन प्रक्रिया में इस वजह से आई रुकावट
जून में राज्य सरकार ने ऐसे विद्यालयों में अधिक शिक्षकों से कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में स्थानांतरण के लिए समायोजन प्रक्रिया का शासनादेश जारी किया था। प्रक्रिया धीमी गति से शुरू हुई और बाद में मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। हाल ही में हाईकोर्ट ने समायोजन प्रक्रिया के कुछ अंश को निरस्त कर दिया, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है। इस निर्णय के बाद से बेसिक शिक्षा परिषद ने कोई नया आदेश जारी नहीं किया है।



शिक्षकों की परेशानी बढ़ी
शिक्षकों के लिए 11 नवंबर तक स्कूल विकल्प भरने की समय सीमा थी, लेकिन अंतिम दिन वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। कई शिक्षक दिनभर वेबसाइट पर विकल्प भरने का प्रयास करते रहे। लेकिन, उनके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आया, जिससे वे परेशान हो गए। इस बीच, अपर परियोजना निदेशक ने घोषणा की कि हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर समायोजन प्रक्रिया के अगले चरण को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

शिक्षकों में असमंजस का माहौल
शिक्षकों के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि इस प्रक्रिया का आगे क्या होगा। पिछले छह महीनों से जारी समायोजन की इस प्रक्रिया के अधूरे रहने से शिक्षक असमंजस में हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, निर्भय सिंह ने कहा कि जिले के अंदर समायोजन को लेकर विभाग को नए सिरे से नियम बनाकर आदेश जारी करना होगा। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई सूचना न जारी करने से शिक्षक असमंजस की स्थिति में हैं।

नियमों में बदलाव की दरकार
बेसिक शिक्षा परिषद के समायोजन से संबंधित आदेशों में बदलाव की जरूरत पर विचार हो रहा है। शिक्षकों के विकल्प भरने की प्रक्रिया में आई समस्या ने प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठाए हैं। शिक्षकों की उम्मीद है कि जल्द ही स्पष्ट और उचित दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे इस प्रक्रिया को निष्पक्ष और प्रभावी रूप से पूरा किया जा सके।

Also Read

दिलजीत दोसांझ के दिल से निकली आवाज, लखनऊ के जायके को बताया नंबर वन, जाम में जूझा शहर

22 Nov 2024 10:14 PM

लखनऊ मुस्कुराइए पंजाबी यूपी आ गए हैं : दिलजीत दोसांझ के दिल से निकली आवाज, लखनऊ के जायके को बताया नंबर वन, जाम में जूझा शहर

दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बाहर वाले गायक आकर कुछ भी गाकर चले जाते हैं, उनसे कोई कुछ नहीं कहता। लेकिन, अपने गायक पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा शहर है लखनऊ, बहुत ही प्यारी वाइब है, खूबसूरत इमारतें बनी हुई हैं। और पढ़ें