UP News : संग्रह अमीनों को मिलेगा 1500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता, राजस्व परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव

संग्रह अमीनों को मिलेगा 1500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता, राजस्व परिषद ने शासन को भेजा प्रस्ताव
UPT | राजस्व परिषद।

Jan 11, 2025 12:42

यूपी के राजस्व संग्रह अमीनों के लिए खुशखबरी है। अब इन्हें साइकिल भत्ता के बजाय 1500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाएगा।

Jan 11, 2025 12:42

Lucknow News : यूपी के राजस्व संग्रह अमीनों के लिए खुशखबरी है। अब इन्हें साइकिल भत्ता के बजाय 1500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाएगा। पहले संग्रह अमीनों को साइकिल भत्ता के रूप में 200 रुपये प्रति माह मिलता था। राजस्व परिषद ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस फैसले से 9049 संग्रह अमीनों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार पर सालाना 16.28 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ आयेगा।

लंबे समय से मांग रहे थे मोटरसाइकिल भत्ता
संग्रह अमीन लंबे समय से साइकिल भत्ता बंद कर वाहन भत्ते की मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि आजकल कोई भी राजस्व संग्रह के लिए साइकिल का उपयोग नहीं करता है। राजस्व परिषद द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि वाहन भत्ता देने से हर माह सरकार पर 1.35 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आयेगा।



अब पिस्टल या रिवाल्वर का भी ले सकेंगे लाइसेंस
अमीन बंदूक के बजाय अब रिवाल्वर या पिस्टल भी ले सेकेंगे। पहले उन्हें केवल बंदूक का लाइसेंस ही मिलता था, लेकिन अब इन्हें जो लाइसेंस दिया जाएगा उसमें शस्त्र चयन की स्वतंत्रता होगी। राजस्व परिषद ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि लाइसेंस के लिए नियुक्त प्राधिकारी की संस्तुति के आधार पर शीघ्र लाइसेंस जारी किए जाएं, क्योंकि पुलिस जांच के कारण इनके लाइसेंस में देरी होती थी।

Also Read

यूपी में 18 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान, घर-घर जाकर फैमिली प्लानिंग को जागरूक करेगी टीम

11 Jan 2025 03:32 PM

लखनऊ मिशन परिवार विकास : यूपी में 18 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान, घर-घर जाकर फैमिली प्लानिंग को जागरूक करेगी टीम

अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार नियोजन के लाभों को समझाएंगे। वे न केवल लोगों को जागरूक करेंगे, बल्कि परिवार नियोजन साधनों का वितरण भी करेंगे। और पढ़ें