यूपी के औरैया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में अभ्यार्थियों के अभिलेखों की सख्ती से जांच कराई जा रही है।
Auraiya News : पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी अंक पत्रों के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार, सदर कोतवाली में केस दर्ज
Jan 11, 2025 16:58
Jan 11, 2025 16:58
पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के अभिलेखों की जांच कराई जा रही है। प्रतिदिन 75 अभ्यार्थी बुलाए जा रहे हैं। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शुक्रवार को अभ्यार्थियों के अभिलेखों की जांच की जा रही थी। इस दौरान मैनपुरी जिले के भोगांव निवासी जितेंद्र कुमार को फर्जी अंक पत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अभ्यार्थी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अभिषेक कुमार नाम के किसी व्यक्ति के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का अंक पत्र प्राप्त कर जन्मतिथि में बदलाव कर फर्जी अंक पत्र तैयार किए गए थे। इन्हे लगाकर नौकरी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा था। अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
Also Read
15 Jan 2025 09:13 PM
कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं। और पढ़ें