पी रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रा करने वाले यात्री एडवांस और तत्काल बुकिंग के जरिए अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। इस बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए UPSRTC की वेबसाइट पर जाकर सीट बुकिंग की जा सकती है।
दीपावली का सफर होगा आसान : UPSRTC ने अब 30 दिन पहले शुरू की ऑनलाइन बुकिंग, ऐसे उठाएं फायदा
Oct 05, 2024 09:04
Oct 05, 2024 09:04
यहां से कराएं बुकिंग
यूपी रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रा करने वाले यात्री एडवांस और तत्काल बुकिंग के जरिए अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। इस बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए UPSRTC की वेबसाइट www.upsrtconlinebusbooking.com पर जाकर सीट बुकिंग की जा सकती है। राजधानी के आलमबाग बस टर्मिनल से आनंदविहार, कौशांबी, अलीगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बहराइच, मऊ, डुमरियागंज, महोबा, हमीरपुर और आजमगढ़ जैसे शहरों के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी।
एप से कराएं तत्काल बुकिंग
इसके साथ ही यूपीएसआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया 'मार्गदर्शी' एप भी विकसित किया है। इस एप के जरिए यात्री न केवल एडवांस बुकिंग बल्कि तत्काल बुकिंग भी कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस एप की शुरुआत नवरात्र के दौरान की जाएगी ताकि यात्री दीपावली और अन्य त्योहारों के समय अपने मोबाइल से आसानी से बुकिंग कर सकें।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें