महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डबल इंजन सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके तहत लखनऊ, वाराणसी समेत सात टोल प्लाजा 45 दिन शुक्ल मुक्त रहेंगे।
लखनऊ-वाराणसी समेत सात टोल प्लाजा 45 दिन तक रहेंगे शुल्क मुक्त : कमर्शियल वाहनों को नहीं मिलेगी छूट, जानिए वजह
Nov 10, 2024 00:44
Nov 10, 2024 00:44
40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
महाकुंभ में इस बार देश विदेश से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। उसी के मुताबिक व्यवस्था भी की जा रही है। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा श्रद्धालु वाहनों से आयेंगे। मेला प्रशासन के अनुमान के अनुसार 55 प्रतिशत से ज्यादा श्रद्धालु कार-जीप के अलावा बसों, ट्रकों और ट्रैक्टरों से आएंगे। जबकि 45 प्रतिशत श्रद्धालु ट्रेनों, रोडवेज बसों और विमान से आएंगे। महाकुंभ के लिए रेलवे लगभग 1200 ट्रेनें तो रोडवेज 7 हजार बसों का संचालन करेगा।
इन टोल प्लाजा पर नहीं लिया जाएगा शुक्ल
महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी में बने टोल, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर में बने टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर प्लाजा पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टैक्स नहीं लिया जाएगा।
इन वाहनों से लिया जाएगा टोल टैक्स
इस दौरान इन राजमार्गों से गुजरने वाले भारी वाहनों और कॉमर्शियल वाहनों को छूट नहीं मिलेगी। इस सुविधा का लाभ केवल श्रद्धालुओं के वाहनों को ही मिलेगी। इनमें सीमेंट, सरिया, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अन्य सामान लदे ट्रकों और वाहनों से टोल लिया जाएगा। सभी तरह के जीप-कार से टोल नहीं लिया जाएगा। चाहे उनका कामर्शियल में ही पंजीयन होगा। इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक रहेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले कुंभ 2019 में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था।
बैठक में किया गया था विचार
एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने बीते दिनों प्रयागराज का दौरा किया था। उन्होंने मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली थी। इसी कड़ी में प्रयागराज जाने वाले राजमार्ग पर टोल शुल्क छोड़ने पर विचार किया गया था।
Also Read
14 Nov 2024 09:45 AM
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। और पढ़ें