यूपी टी 20 लीग के दूसरे संस्करण का आगाज होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। बॉलीवुड तड़के के साथ 25 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरु होगा। इसमें जाने-माने रैपर बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे।
UP T20 League 2024 : ग्लैमर के तड़के से होगा टी 20 लीग का आगाज, बॉलीवुड सितारे बिखेरेंगे जलवा
Aug 22, 2024 14:16
Aug 22, 2024 14:16
- इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से टी-20 लीग का आगाज
- आयुष्मान खुराना, जान्हवी कपूर और बादशाह करेंगे परफॉर्म
- सुरेश रैना व राजीव शुक्ल होंगे शामिल
बादशाह, जान्हवी व आयुष्मान लगाएंगे ग्लैमर का तड़का
लीग के उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए बालीवुड के सितारे भी मौजूद रहेंगे। इसमें बॉलीवुड के मशहूर रैपर-सिंगर बादशाह अपने गानों से समा बांधेंगे। इसके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी प्रस्तुति देंगे। इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह एक घंटे तक चलेगा। इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच खेला जाएगा।
शुक्रवार तक सभी टीमें पहुंच जाएंगी लखनऊ
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के अनुसार, यूपी टी-20 लीग से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बादशाह, जान्हवी कपूर और आयुष्मान खुराना उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। शुक्रवार तक सभी टीमें लखनऊ पहुंच जाएंगी। लखनऊ फाल्कंस टीम के निदेशक ऋत्विक सिन्हा के मुताबिक, हम घरेलू मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। भुवनेश्वर के आने से टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हुआ है। टीम को उनके अनुभव का भी फायदा मिलेगा। इस बार हम चैंपियन बनेंगे।
रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच पहला मुकाबला
पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मावरिक्स के बीच खेला जाएगा, जबकि मेजबान लखनऊ फाल्कंस अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 26 अगस्त को करेगी। पहले दिन के लिए यूपीसीए की ओर से टिकट दरें तय की गई है, जो तीन सौ से लेकर तीन हजार तक होंगी। बुक माई-शो पर टिकटों की आनलाइन बिक्री शुरु कर दी गई है।
आइपीएल की तर्ज पर यूपी टी 20 लीग
लीग का फार्मेट आइपीएल की तर्ज पर होगा। 25 से नौ सितंबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे। 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, जबकि 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर व 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा। 14 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
सबसे महंगे बिके भुवनेश्वर कुमार
इस सीजन में सबसे महंगी बोली भुवनेश्वर कुमार की लगी है। जिन्हें करीब 35 लाख में खरीदा गया है। दूसरे नंबर पर शिवम मावी हैं जिन्हें 20 लाख में काशी रुद्र ने खरीदा है। यश दायल को 7 लाख में गोरखपुर लायंस ने और 5 लाख में बल्लेबाज समीर रिजवी को लखनऊ फाल्कन ने खरीदा है। वहीं पूर्व भारतीय स्पिनर पियूष चावला की भी बोली लगी है, उन्हें बेस प्राइस 7 लाख में नोएडा किंग्स ने खरीदा है। वहीं मेरठ से आने वाले रिंकू सिंह जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। उन्हें भी लीग में इस बार मौका दिया गया है।
यूपी टी-20 लीग के मैचों का कार्यक्रम
- 25 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)।
- 26 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)।
- 27 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)।
- 28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)।
- 29 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)।
- 30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7.30 बजे से)।
- 31 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)।
- 01 सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)।
- 02 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)।
- 03 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)।
- 04 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)।
- 05 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)।
- 06 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)।
- 07 सितंबर : नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और मेरठ मारवक्सि बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)।
- 08 सितंबर : काशी रुद्रांस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और मेरठ मावरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)।
- 09 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)।
- 11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (7.30 बजे से)।
- 12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (7.30 बजे से)।
- 14 सितंबर : समापन (6.30 बजे से) और फाइनल (7.30 बजे से)।
Also Read
26 Nov 2024 10:40 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। और पढ़ें