यूपी टी-20 लीग : गोरखपुर लायंस की लगातार दूसरी हार, मेरठ मावेरिक्स ने 48 रनों से हराया

गोरखपुर लायंस की लगातार दूसरी हार, मेरठ मावेरिक्स ने 48 रनों से हराया
UPT | मेरठ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

Aug 31, 2024 22:45

लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में शनिवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के एक मैच में मेरठ मावेरिक्स ने गोरखपुर लायंस को 48 रन से हरा दिया।

Aug 31, 2024 22:45

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में शनिवार को खेले गए यूपी टी-20 लीग के एक मैच में मेरठ मावेरिक्स ने गोरखपुर लायंस को 48 रन से हरा दिया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। मेरठ की टीम ने 7 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। उवैस अहमद ने 23 बॉल पर 37 रन बनाए। यश ने 11 बॉल पर 26 रन बनाए हैं। कौशिक ने 27 बॉल पर 47 रन बनाए।

जवाब में गोरखपुर की टीम 19.1 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गोरखपुर की ओर से यशू प्रधान ने 22 बॉल पर 28 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। हरदीप सिंह ने 18 बॉल पर 16 रन बनाए। अभिषेक गोस्वामी ने 17 बॉल पर 18 रन। कप्तान अक्षदीप नाथ ने 15 बॉल पर 9 बनाए हैं। सिद्धार्थ शरवन यादव ने 4 बॉल पर 1 रन बनाकर आउट हो गए। अमित पछारा बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए। मेरठ के ऑलराउंडर यश गर्ग ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाए थे और 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। 

गोरखपुर लायंस ने लीग की शुरुआत जीत से की, इसके बाद खेले गए दोनों मैच टीम हार गई। आज टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ रहे। ध्रुव जुरैल को आराम दिया गया है। वहीं, मेरठ मावेरिक्स की टीम ने लीग में अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं।

Also Read

योगी सरकार ने डीएम से मांगा प्रस्ताव,  जानिए यूपी में अब कितने जिले हो जाएंगे

15 Sep 2024 12:20 AM

लखनऊ फरेंदा तहसील को नया जिला घोषित किया जाएगा: योगी सरकार ने डीएम से मांगा प्रस्ताव, जानिए यूपी में अब कितने जिले हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में एक और नया जिला बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। महाराजगंज की तहसील फरेंदा को जिला घोषित करने की योजना पर काम हो रहा है। और पढ़ें