यूपी टी-20 लीग : लखनऊ और गोरखपुर ने जीते अपने-अपने मैच, मेरठ को पहली बार करना पड़ा हार का सामना

लखनऊ और गोरखपुर ने जीते अपने-अपने मैच, मेरठ को पहली बार करना पड़ा हार का सामना
UPT | यूपी टी-20 लीग।

Sep 02, 2024 02:17

पहला मैच में लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। लखनऊ के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में 156 रन बनाकर मेरठ मावेरिक्स को हरा दिया।

Sep 02, 2024 02:17

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में लखनऊ जबकि दूसरे मैच में गोरखपुर ने जीत दर्ज की। 

पहला मैच में लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। लखनऊ के बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 10.5 ओवर में 156 रन बनाकर मेरठ मावेरिक्स को हरा दिया। लखनऊ की तरफ से हर्ष त्यागी ने 22 गेंद पर 49 रन बनाए। समर्थ सिंह ने 27 गेंद खेलकर 69 रन बनाए। कृतज्ञ सिंह ने 15 बाल पर 20 रन की पारी खेली।

इससे पहले मेरठ मावेरिक्स 11 ओवर खेलकर 142 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से अनुसार मेरठ मावेरिक्स के रन को 154 माना गया है। लखनऊ को जीत के लिए 155 रन बनाने थे। जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। मेरठ मावेरिक्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 36 बॉल पर 75 रन बनाए । स्वास्तिक ने 8 छक्के और चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 208.233 का रहा। वहीं रिंकू सिंह 12 बॉल पर 39 रन बनाकर कृतज्ञ सिंह की गेंद पर आउट हुए। लखनऊ फाल्कन की तरफ से बिपूर्ण निगम को रिंकू सिंह का विकेट मिला। बारिश की वजह से मैच करीब एक घंटे रोका गया। आयोजक समिति ने 11 ओवरों के मैच का फैसला लिया था। बारिश की वजह से मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था।

गोरखपुर ने तीन रन से दर्ज की जीत
जबकि दूसरा मैच में गोरखपुर लायंस और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच मैच खेला गया। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में कानपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। 

Also Read

नक्शा मंजूर कराए बिना भवन निर्माण कराने वालों पर एलडीए मेहरबान, शमन मानचित्र को लेकर किया अहम फैसला

18 Sep 2024 09:22 PM

लखनऊ Lucknow News : नक्शा मंजूर कराए बिना भवन निर्माण कराने वालों पर एलडीए मेहरबान, शमन मानचित्र को लेकर किया अहम फैसला

लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुताबिक भवन निर्माण पूरा होने के कारण लोगों के मकान अवैध श्रेणी में आ गए थे। उन्हें अपने मकान को लेकर कई तरह की शंका हो रही थी। प्राधिकरण का प्रवर्तन दल ऐसे निर्माण को सील करने की कार्रवाई भी करता रहा है। इसलिए उनकी ओर से प्राधिकरण से लगातार इसका समाधान... और पढ़ें