यूपी में हेरिटेज पर्यटन को बढ़ावा : निवेशकों को मिलेंगी सहूलियतें, जल्द आएगी नई नीति

निवेशकों को मिलेंगी सहूलियतें, जल्द आएगी नई नीति
UPT | यूपी पर्यटन स्थल

Dec 08, 2024 10:20

मुकेश मेश्राम ने कहा कि पर्यटन के विकास में हेरिटेज की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि विभाग की योजना है कि प्रदेश में मौजूद किलों, राजमहलों और पुरानी कोठियों को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत विकसित किया जाए।

Dec 08, 2024 10:20

Lucknow News : पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश में हेरिटेज पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ही हेरिटेज पर्यटन नीति लागू करने जा रहा है। इस नीति के तहत निवेशकों को कई प्रकार की सहूलियतें और छूट दी जाएंगी। शनिवार को एक होटल में आयोजित हेरिटेज कॉन्क्लेव में इस नीति की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने इसकी जानकारी देते हुए निवेशकों से सुझाव भी मांगे।

राजघरानों की धरोहरों का संरक्षण और विकास
मुकेश मेश्राम ने कहा कि पर्यटन के विकास में हेरिटेज की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि विभाग की योजना है कि प्रदेश में मौजूद किलों, राजमहलों और पुरानी कोठियों को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत विकसित किया जाए। इसके साथ ही इन स्थलों तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को सड़क और वायु मार्ग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग विशेष प्रयास कर रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि हाल ही में लखनऊ से दुधवा तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। आगे इसे निवेशकों की जरूरतों के मुताबिक विस्तार देने की भी योजना है।


निवेशकों को विशेष सुविधाएं
कॉन्क्लेव में पर्यटन विभाग की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने प्रस्तुतीकरण देते हुए निवेशकों को मिलने वाली रियायतों और सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार हेरिटेज स्थलों को पर्यटन के अनुकूल बनाने के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग दे रही है। नीमराना होटल्स के ऋषि पुरी और जैसलमेर के एमआरएस ग्रुप के मानवेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इन निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में हेरिटेज पर्यटन की संभावनाएं बहुत अधिक हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ के छतर मंजिल, कोठी रोशनउद्दौला और चुनार किले को विकसित करने का काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें : यूपीपीसीएल निजीकरण : उपभोक्ता बोले- भाजपा के संकल्प पत्र में नहीं पीपीपी मॉडल, सीएम योगी फैसले पर करें पुनर्विचार

राजघरानों और व्यवसायियों की भागीदारी
इस कॉन्क्लेव में 52 राजघरानों के प्रतिनिधि, होटल मालिक, रियल एस्टेट कारोबारियों और अन्य निवेशकों ने भाग लिया। उन्होंने हेरिटेज पर्यटन को लेकर अपने विचार साझा किए। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी अपने वीडियो संदेश के माध्यम से इस प्रयास को समर्थन दिया।

नई नीति से पर्यटन को नई ऊंचाई
पर्यटन विभाग का मानना है कि नई हेरिटेज पर्यटन नीति के लागू होने से प्रदेश में ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण बेहतर तरीके से होगा और राज्य को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने भी भाग लिया और इसे प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Also Read

देश में 80 फीसदी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट चीन निर्मित, जांच में जुटा मंत्रालय, यूपी में बेहद खराब हालत

27 Dec 2024 06:24 PM

लखनऊ Smart Meter : देश में 80 फीसदी स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कंपोनेंट चीन निर्मित, जांच में जुटा मंत्रालय, यूपी में बेहद खराब हालत

गोपनीय रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि देश में 80 प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कम्युनिकेशन मॉड्यूल चीन निर्मित हैं। पूरे भारत में कम्युनिकेशन माड्यूल सप्लाई करने वाली कुछ कंपनियों को लेकर ये सच उजागर हुआ है। और पढ़ें