पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं और ओले गिरने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नम हवाओं ने इस मौसमी परिवर्तन को तेज कर दिया है।
UP Weather : यूपी में बारिश-ओलावृष्टि से बदला मौसम, सर्द हवाओं से लोग बेहाल, नए साल में और सताएगी सर्दी
Dec 28, 2024 09:30
Dec 28, 2024 09:30
तापमान में गिरावट, ठंड और गलन का असर तेज
प्रदेश में बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि रात के तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है। बीते शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया।
ओले गिरने की संभावना : पश्चिमी यूपी सबसे अधिक प्रभावित
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं और ओले गिरने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नम हवाओं ने इस मौसमी परिवर्तन को तेज कर दिया है। सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, और नोएडा जैसे जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बांदा, फतेहपुर, कानपुर, हरदोई, और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी झमाझम बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। इस बीच, कानपुर और आगरा जैसे जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
बारिश के बाद नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम के बदले अंदाज से बारिश के कारण लखनऊ में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया। अलीगंज और तालकटोरा की हवा 'नारंगी' यानी खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि गोमतीनगर, लालबाग और बीबीएयू जैसे इलाकों में हवा 'मध्यम' श्रेणी में रही। हालांकि, बारिश के चलते गलन बढ़ गई है, और लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को बारिश के बाद 29 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट हो सकती है। नए साल पर यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
प्रदेश में आज लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, बांदा, बित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। वहीं जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ तेज बारिश के आसार हैं।
Also Read
28 Dec 2024 10:24 PM
राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। और पढ़ें