मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। बारिश के बाद ठंड और भी बढ़ने की संभावना है।
UP Weather: शीतलहर से कंपकंपी छूटने के बीच सूर्यदेव ने दिए दर्शन, IMD की गलन-कोहरे के साथ बारिश की चेतावनी
Jan 09, 2025 09:52
Jan 09, 2025 09:52
घना कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आज शाम के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रहेगा। पूर्वी यूपी में कोहरे का प्रभाव अधिक रहेगा, जबकि पश्चिमी यूपी में भी कोहरा और सर्दी का असर जारी रहेगा। लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, और बागपत जैसे जिलों में ठंड ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
बारिश का पूर्वानुमान : 11 जनवरी से बदल सकता है मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, और बागपत जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के बाद ठंड और भी बढ़ने की संभावना है। लखनऊ में बुधवार को सूर्य के दर्शन मुश्किल हो गए। कोहरे की मोटी परत के बीच दोपहर में हल्की धूप तो निकली। लेकिन, सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहा। ठंड और कोहरा 10 जनवरी तक बरकरार रहेगा।
तेज हवाओं और कोहरे का कहर
प्रदेश में ठंडी हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। कुछ स्थानों पर हल्की धूप ने दिन का तापमान थोड़ा बढ़ाया। बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकांश जिलों में 30-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। कोहरे की मोटी परत और बादलों जैसी लेयर तापमान को कम कर रही है, जिससे रातें ज्यादा ठंडी हो रही हैं।
मौसम के कारण हवाई उड़ानें प्रभावित
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जनवरी तक तेज बर्फीली हवाएं चलती रहेंगी। हालांकि, दिन के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहेगा। 11 और 12 जनवरी को बारिश के साथ मौसम में बदलाव की संभावना है। लखनऊ एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण कई फ्लाइट्स लेट हो गईं। किशनगढ़ से आने वाली फ्लाइट 4 घंटे 10 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं, पुणे जाने वाली फ्लाइट को 5 घंटे इंतजार करना पड़ा।
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
प्रदेश में आज रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं संभल, अलीगढ़, बुलंदशरह, नोएडा, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में कोहरे का यलो अलर्ट है। इसके साथ ही कुई जिलों में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इनमें सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, कौशांबी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, आजमगढ़, बहारइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, देवरिया, मऊ और बलिया जनपद शामिल हैं। इसके अलावा बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं, सोनभद्र, चंदौली, गाज़ीपुर, वाराणसी, कानपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, कन्नौज, हाथरस, मथुरा, मीरजापुर, जौनपुर, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रतापगढ़, लखनऊ, उन्नाव, आगरा, कौशांबी, चित्रकूट और अमेठी शामिल हैं।
Also Read
9 Jan 2025 09:33 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की अध्यक्ष व मंण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को जन समस्याएं सुनीं। प्राधिकरण भवन में जनसुनवाई में पहुंचे डॉ. आलोक तिवारी और उनकी पत्नी मीनू तिवारी ने बताया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में भूखंड संख्या-173 आवंटित हुआ है। और पढ़ें