UPPCL : मध्यांचल में विजिलेंस ने 13 बिजली चोरों को पकड़ा, एफआईआर दर्ज 

मध्यांचल में विजिलेंस ने 13 बिजली चोरों को पकड़ा, एफआईआर दर्ज 
UPT | मध्यांचल में विजिलेंस ने 72 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Jan 04, 2025 19:31

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रवर्तन टीम का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने शनिवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 72 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।

Jan 04, 2025 19:31

Lucknow News : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रवर्तन टीम का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने शनिवार को लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में 72 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। एफआईआर दर्ज करवाकर सभी के कनेक्शन काट दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा प्रथम के प्रभारी निरीक्षक बृजेश ने आलमनगर में सज्जादिया कालोनी में रहने वाले अब्बास के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जांच की तो घर के बाहर स्थित सार्वजनिक पम्प के तार को काटकर उस पर कटिया लगाकर बिजली चोरी मिली। 

अमेठी में तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी
अंकिता सिंह ने बताया कि अमेठी में प्रवर्तन दल उ.नि. गजेन्द्र गजेन्द्र प्रताप सिंह ने चेकिंग अभियान के दौरान मंगौली गांव निवासी रामफूल के घर में एलटी लाइन से डायरेक्ट केबिल जोड़कर पांच पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इसी गांव के दुर्गेश कुमार पाण्डेय को छह किलोवाट बिजली चोरी करते पाया गया। इसके अलावा गडेरियाडीह गांव में पवन कुमार के घर में छह किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।



इन ​जिलों में भी पकड़े बिजली चोर
हरदोई में प्रवर्तन दल प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने महमंद निवासी शोएब के घर में पांच किलोवाट और गोपालगंज के रहने वाले फुरकान अंसारी को पांच किलोवाट बिजली चोरी करते पकड़ा। इसके अलावा रायबरेली में प्रभारी निरीक्षक बद्री प्रसाद ने हनुमान पुरे में धर्मेन्द्र यादव के घर में सात किलोवाट और बाराबंकी में मोहल्ला रानी-2 में नाहिद अख्तर पत्नी कासिम के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। वहीं, लखीमपुर खीरी में पांच, अम्बेडकरनगर में सात, सुलतानपुर में 10 और शाहहजहांपुर में छह किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।  

Also Read

निजी घरानों की मनमानी पर UPPCL खामोश, खानापूर्ति कर निपटा दी बैठक

6 Jan 2025 08:26 PM

लखनऊ यूपी में 6.28 लाख में महज 2.75 प्रतिशत चेक मीटर : निजी घरानों की मनमानी पर UPPCL खामोश, खानापूर्ति कर निपटा दी बैठक

उपभोक्ता परिषद ने कहा कि जो स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के परिसर पर लगे हैं, अभी वह कानून पूरी तरह पास नहीं हैं। इसलिए अविलंब पावर कारपोरेशन को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगा जरूरी है। और पढ़ें