आयोग ने एसटीएफ से जांच के लिए शासन को सिफारिश भेजी है। परीक्षा की जांच के लिए यूपीपीएससी ने आंतरिक समिति का भी गठन किया है, जो समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी। समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रविवार को पेपर आउट होने समेत कई आरोप लगे थे।
आरओ-एआरओ परीक्षा में पेपर लीक का मामला : मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद एसटीएफ से जांच कराएगी यूपीपीएससी
Feb 12, 2024 21:47
Feb 12, 2024 21:47
आयोग ने एसटीएफ से जांच के लिए शासन को सिफारिश भेजी है। परीक्षा की जांच के लिए यूपीपीएससी ने आंतरिक समिति का भी गठन किया है, जो समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी। समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रविवार को पेपर आउट होने समेत कई आरोप लगे थे। अभ्यर्थियों ने व्यापक विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर अभियान छोड़ दिया था। विपक्षी दलों का भी उन्हें साथ मिल रहा था।
यूपी लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार यानी 11 फरवरी को आयोजित हुई थी। प्रदेश के 58 जिलों के 387 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी। प्रतापगढ़ जिले में परीक्षा के दौरान राम अंजोर मिश्र इंटर कॉलेज से एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया था। अभ्यर्थी प्रवीण कुमार पटेल को ब्लू टूथ डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया था। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वहीं गाजीपुर के एक केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया था।
Also Read
30 Oct 2024 06:52 PM
महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है। और पढ़ें