रोडवेज बस में नहीं थी चालक की सीट : सीनियर फोरमैन निलंबित, एमडी ने विकासनगर डिपो का किया निरीक्षण

सीनियर फोरमैन निलंबित, एमडी ने विकासनगर डिपो का किया निरीक्षण
UPT | विकासनगर डिपो का निरीक्षण करते एमडी मासूम अली सरवर।

Nov 09, 2024 23:07

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने शनिवार को विकासनगर डिपो का औचक निरीक्षण किया।

Nov 09, 2024 23:07

Lucknow News : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (upsrtc) के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने शनिवार को विकासनगर डिपो का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्था देखकर कर्मचारियों को फटकार लगाई। इस दौरान रोडवेज बस में चालक की सीट नदारद मिली। वाहनों की खराब स्थिति और सफाई में लापरवाही पाई गई। चरम पर पहुंची अव्यवस्थाओं से नाराज प्रबंध निदेशक ने सीनियर फोरमैन को निलंबित कर दिया।

निरीक्षण में बहुत कमियां मिली
प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर शनिवार को विकासनगर डिपो में पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले डिपो में खड़ी बसों का हाल देखा। डिपो में  एक बस में चालक की सीट नहीं थी। शीशे भी गंदे थे। सीटिंग व्यवस्था और सफाई की भारी कमी मिली। यात्रियों के लिए निर्धारित सीटें नहीं थीं। मानक के अनुसार लिवर नेम प्लेट भी फिट नहीं मिली। इसके अलावा इन वाहनों के फंक्शनल पार्टस के लिए ग्रीन कलर का पेंट भी निर्धारित समय में नहीं करवाया गया था। करीब दो घंटे तक तक किए गए निरीक्षण में बहुत कमियां मिली। जिसके चलते प्रबंध निदेशक ने वर्कशाप के सीनियर फोरमैन जय प्रकाश कुशवाहा को निलंबित कर दिया।



काम में घोर लापहवाही
प्रबंध निदेशक ने बताया कि काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीनियर फोरमैन पर वाहनों के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी है। लेकिन उन्होंने काम में घोर लापहवाही की। ऐसे अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। सीनियर फोरमैन के वेतन, महंगाई भत्ते और अन्य सेवाकालीन लाभों में कटौती की जाएगी। 

Also Read

लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

14 Nov 2024 09:45 AM

लखनऊ Lucknow News : लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस (UP 15DT 0063) का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके चलते बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से बस को तुरंत रोका गया, जिससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। और पढ़ें