UP Police Constable Recruitment : नकल कराने वाले बैंक का एक सदस्य UPSTF के हत्थे चढ़ा, गाजियाबाद से गिरफ्तार 

नकल कराने वाले बैंक का एक सदस्य UPSTF के हत्थे चढ़ा, गाजियाबाद से गिरफ्तार 
UPT | पकड़ा गया अभियुक्त कपिल तोमर।

Feb 29, 2024 19:26

उ.प्र.भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल करने वाले बैंक के एक सदस्य को UPSTF ने गिरफ्तार किया है। 

Feb 29, 2024 19:26

Short Highlights
  • Stf ने कपिल तोमर को पुश्ताचौकी के सामने बस स्टॉप के पास से जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया
  • कपिल तोमर वर्ष 2022 में रेलवे की Group D की परीक्षा में धांधली करते हुए पकड़ा गया था  
Lucknow News : उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षित पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल कराने के आरोप में बैंक के एक सदस्य को यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रणति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग करके नकल करने वाले गिरोह के एक आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

बागपत का रहने वाला है अभियुक्त
पकड़ा गया अभियुक्त कपिल तोमर गढ़ी थाना दोघाट बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है। Stf ने अभियुक्त कपिल तोमर को पुश्ताचौकी के सामने बस स्टॉप के पास से जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। इससे पहले कपिल तोमर वर्ष 2022 में रेलवे की Group D की परीक्षा में धांधली करते हुए पकड़ा गया था और जेल भी जा चुका है। 

Also Read

प्रबंधन कर रहा अभियंताओं-कर्मचारियों का उत्पीड़न! बढ़ रहा आक्रोश, सीएम योगी से हस्तक्षेप की अपील

27 Dec 2024 07:27 AM

लखनऊ UPPCL : प्रबंधन कर रहा अभियंताओं-कर्मचारियों का उत्पीड़न! बढ़ रहा आक्रोश, सीएम योगी से हस्तक्षेप की अपील

यूपीपीसीएल में अभियंताओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होने को विभिन्न संगठनों ने उत्पीड़न करार दिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कई संगठनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी कार्रवाई को गलत करार ... और पढ़ें