गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न स्थानों से बड़े वाहनों की चोरी करके उसका चेसिस नम्बर बदलकर और कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगों को बेचता है।
अंतरराज्यीय ट्रक चोरी गिरोह का खुलासा : एसटीएफ ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Jul 12, 2024 00:35
Jul 12, 2024 00:35
मुजफ्फरनगर से एसटीएफ ने धर दबोचा
यूपी एसटीएफ को पिछले कुछ वक्त से विभिन्न जनपदों में छोटे और बड़े वाहनों को चुराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की इनपुट मिल रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिरों और एसटीएफ के सूत्रों के माध्यम से अंतर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह की मुजफ्फरनगर में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ ने थाना नई मंडी अंतर्गत कृष्णा पार्किंग से गिरोह के सदस्य मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एसटीएफ को चोरी के टैंकर और कूटराचित दस्तावेज भी बरामद हुए।
दस्तावेज बदलकर बेच देते थे चोरी के वाहन
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न स्थानों से बड़े वाहनों की चोरी करके उसका चेसिस नम्बर बदलकर और कूटरचित दस्तावेज बनाकर लोगों को बेचता है। इस गैंग का प्रमुख सदस्य अरविंद उर्फ पप्पू फिरोजाबाद और मेरठ का रहने वाला आमिर है। उसके पास से बरामद दोनों टैंकर गैंग के सदस्य अरविंद उर्फ पप्पू और आमिर ही किसी स्थान से चोरी करके लाए हैं। बरामद टैंकरों के असली चेसिस नम्बर को ग्राइंडर से घिसकर उस पर दूसरा नम्बर अंकित करा देता है। वहीं इन टैंकरों का कूटरचित आरसी-इंश्योरेंस, एनओसी तैयार कराकर बेच देता है।
अरविंद और आमिर कई वारदातों को दे चुके हैं अजाम
एसटीएफ ने बताया कि इसके पूर्व में भी अरविंद और आमिर के साथ मिलकर कई ट्रक लाए गए थे, जिसमें से एक ट्रक को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद स्तिथ फैसल कबाड़ी से कटवा दिया था और बाकी ट्रकों का चेसिस नम्बर बदलकर लोगों को बेच दिया गया। जनपद बिजनौर के गिरफ्तार अभियुक्त मलकीत सिंह के विरुद्ध थाना नई मण्डी में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसटीएफ के मुताबिक आगे की विधिक प्रक्रिया थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस करेगी।
Also Read
27 Dec 2024 07:27 AM
यूपीपीसीएल में अभियंताओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होने को विभिन्न संगठनों ने उत्पीड़न करार दिया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कई संगठनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी कार्रवाई को गलत करार ... और पढ़ें