यूपी में तबादला एक्सप्रेस चली : 12 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, बिजली-पानी-आवास सबके मुखिया बदले गए, अलीगढ़-झांसी में नए कमिश्नर तैनात

12 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, बिजली-पानी-आवास सबके मुखिया बदले गए, अलीगढ़-झांसी में नए कमिश्नर तैनात
UPT | IAS transfer

Feb 28, 2024 16:15

उत्तर प्रदेश में एक ही झटके में बिजली, पानी, आवास समेत कई प्रमुख महकमों के मुखिया बदल दिए गए हैं। कुल 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें राजस्व और आबकारी जैसे अति महत्वपूर्ण विभाग भी शामिल हैं।

Feb 28, 2024 16:15

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के बीच अचानक तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है। एक ही झटके में बिजली, पानी, आवास समेत कई प्रमुख महकमों के मुखिया बदल दिए गए हैं। कुल 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें राजस्व और आबकारी जैसे अति महत्वपूर्ण विभाग भी शामिल हैं।

रजनीश दुबे राजस्व परिषद के अध्यक्ष बने
अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष होंगे। मौजूदा अध्यक्ष हेमंत राव 29 फरवरी को रिटायर रहे रहे हैं। राजस्व विभाग में अब आईएएस पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव होंगे। इसके अलावा आईएएस रणवीर प्रसाद को हटाकर बलकार सिंह को आवास आयुक्त बना दिया गया है। रणवीर प्रसाद विद्युत उत्पादन निगम के एमडी जबकि राजशेखर जल निगम के एमडी होंगे। 

अलीगढ़ और झांसी में नए कमिश्नर
आईएएस विमल दुबे  झांसी के नए कमिश्नर होंगे। वह अब तक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ के एमडी थे। अलीगढ़ कमिश्नर रहे रविंद्र अब प्रमुख सचिव पशुपालन का दायित्व संभालेंगे। अलीगढ़ कमिश्नर पद पर आईएएस चैत्रा वी. को तैनाती दी गई है। 

इन विभागों में भी बड़ा फेरबदल
आबकारी आयुक्त पद की जिम्मेदारी आईएएस आदर्श सिंह को मिली है। अब सहकारिता प्रमुख सचिव बाबूलाल मीणा को प्रमुख सचिव रेशम और उद्यान बनाया गया। प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह को सहकारिता का प्रभार दिया गया। वह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे। उद्यान विभाग से आईएएस मनोज कुमार सिंह को हटा दिया गया है। 

Also Read

योगी सरकार ने रक्षा उत्पादन के लिए 25,000 करोड़ रुपये के 150 से अधिक समझौते किए

8 Jul 2024 12:00 PM

लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी खबर : योगी सरकार ने रक्षा उत्पादन के लिए 25,000 करोड़ रुपये के 150 से अधिक समझौते किए

राज्य प्रशासन ने भारत के बढ़ते रक्षा निर्यात बाजार को लक्षित करते हुए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 150 से ज्यादा रक्षा निर्माण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कदम भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता... और पढ़ें