लोकसभा चुनाव में मिले परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री ने पहले हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा। इसके बाद योगी सरकार के ही दूसरे मंत्री अनिल राजभर ने उन पर पलटवार किया।
योगी सरकार के दो मंत्री आमने-सामने : राजभर ने भाजपा पर फोड़ा हार का ठीकरा, तो कैबिनेट मिनिस्टर बोले- उन्हें बीजेपी का वोट मिला
Jun 15, 2024 18:05
Jun 15, 2024 18:05
- योगी सरकार के दो मंत्री आमने-सामने
- अपने बयान से पलटे ओपी राजभर
- अनिल राजभर ने दी नसीहत
ओपी राजभर ने क्या कहा था?
दरअसल ओम प्रकाश राजभर बलिया के रसड़़ा में आयोजित अपनी पार्टी की बैठक में पहुंचे थे। यहां उन्होंने घोसी से चुनावी मैदान में उतरे अपने बेटे अनिल राजभर की हार का ठीकरा भाजपा पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी और योगी को नकार दिया। राजभर ने आगे कहा कि हर जाति के नेता ओमप्रकाश को दबाना चाहते हैं, लेकिन मैं शेर हूं जो चाहूंगा, वहीं करूंगा। राजभर का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
अनिल राजभर ने दी नसीहत
ओपी राजभर के बयान पर भाजपा नेता और योगी सरकार के ही मंत्री अनिल राजभर ने पलटवार किया। अनिल राजभर ने कहा कि 'ओमप्रकाश हमारे गठबंधन के साथी हैं। उन्हें वह भाषा नहीं बोलनी चाहिए, जो हमारे विरोधी बोलते हैं। समीक्षा ईमानदारी से करें। उनको जो वोट मिला है, वह भारतीय जनता पार्टी का वोट है। राजभर समाज के लोग उनसे क्यों दूर गए, ये उन्हें विचार करना चाहिए। लीलावती राजभर वहां निर्दल चुनाव लड़ रही थीं, उन्हें 45 हजार वोट मिले। खुद वह जहूराबाद से विधायक है, वहां भी उनके बेटे 15 हजार वोट से हार गए। सिर्फ खबर में बने रहने के लिए नहीं, एक परिपक्व राजनीतिज्ञ की तरह उन्हें विचार करना चाहिए।'
अपने बयान से पलटे ओपी राजभर
वीडियो वायरल हुआ, तो ओम प्रकाश राजभर ने इसे लेकर सफाई दी। उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया। राजभर ने कहा कि हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है। जो वीडियो चल रही है, वह फेक है। यह विरोधियों की साजिश है। हम मोदी और योगी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भी वीडियो जारी कर पिता का बचाव किया। अरविंद ने कहा- 'इस तरह का कोई बयान ओम प्रकाश राजभर ने नहीं दिया है। वीडियो को कट-पेस्ट कर एडिट कर चलाया जा रहा है, जबकि ये वीडियो पुराना है।'
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें