योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने पहली बार मतदाता बने युवाओं को बधाई भी दी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, की शत-प्रतिशत मतदान की अपील
Jan 25, 2024 16:14
Jan 25, 2024 16:14
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई
- मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील
- मतदान को अधिकार से साथ बताया कर्तव्य
नए मतदाताओं को पीएम के विचार सुनने के लिए किया प्रेरित
सीएम योगी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर नए मतदाताओं को लेकर की गई अपील को आगे बढ़ाते हुए सभी से नवमतदाता सम्मेलन से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, 'मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। मेरी आप सभी नव मतदाताओं से विनम्र अपील है कि अधिकाधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन से जुड़कर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। जय हिंद।' उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पीएम मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को वोटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया था।
Also Read
10 Jan 2025 05:37 PM
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस ने शाहजहांपुर, नोएडा, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में कड़ी कार्रवाई की है। शाहजहांपुर में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियान से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। और पढ़ें