योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल पर विधायक पल्लवी पटेल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पल्लवी पटेल ने दावा किया कि आशीष पटेल के पास जो विभाग है, उसमें आरक्षण के तहत बड़े घोटाले हुए हैं...
पल्लवी पटेल के आरोप पर योगी के मंत्री का पलटवार : बोले- साजिश रचने वाले समझ लें...मैं डरने वालों में नहीं हूं
Dec 18, 2024 13:01
Dec 18, 2024 13:01
आशीष पटेल ने दी सफाई
इस आरोप पर आशीष पटेल ने प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह विधायक योगेश वर्मा की तरह चुप नहीं रहेंगे, जो थप्पड़ खाने के बावजूद चुप रहे। पटेल ने यह भी सवाल उठाया कि धरने पर बैठे विधायक के साथ दो बाहरी लोग क्यों थे, जो देर रात विधानसभा परिसर में मौजूद थे, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल उठाया और पूछा कि किस पुलिस अधिकारी ने इन लोगों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी।
डरने वालों में से नहीं हूं- आशीष पटेल
आशीष पटेल ने आगे कहा कि वह डरने वालों में से नहीं हैं और साजिशें रचने वालों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सरदार पटेल के वंशज हैं और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उनके अनुसार, अगर कोई उनकी या उनकी सरकार के खिलाफ साजिश करेगा, तो वह उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा सामाजिक न्याय के मुद्दों के लिए आवाज उठाते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
सूचना विभाग के काम पर उठाए सवाल
मंत्री आशीष पटेल ने राज्य के सूचना विभाग के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस विभाग का मुख्य काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना है। लेकिन वह आरोप लगा रहे हैं कि विभाग के कुछ छोटे अधिकारी इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने ही सरकार के मंत्रियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या इन अधिकारियों का काम मंत्रियों पर झूठे आरोप लगाने को बढ़ावा देना और मीडिया में भ्रम फैलाना है?
सरकार को बदनाम करने की साजिश
आशीष पटेल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समाजिक न्याय के मुद्दों पर हमेशा सख्त रही है और आगे भी इसी तरह अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इस मामले को उठाया था और आगे भी इसे पूरी ताकत से उठाएगी। उनका कहना था कि किसी भी साजिश का सामना किया जाएगा और जो भी मामले सही हैं, उन्हें सही तरीके से उठाया जाएगा।
लड़ाई में किसी से डर नहीं- आशीष पटेल
आशीष पटेल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि चाहे जितनी भी साजिशें रची जाएं और चाहे जितनी भी कोशिशें की जाएं, उनका दल समाजिक न्याय के मुद्दों पर हमेशा अपनी आवाज उठाता रहेगा। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मामले में कोई गड़बड़ी न हो और हर मामले में सच्चाई को सामने लाया जाए। उनका कहना था कि इस लड़ाई में उन्हें कोई डर नहीं है और वह किसी भी हाल में अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद विवाद में नया मोड़ : ASI का दौरा रद्द, सर्वेक्षण टीम आज नहीं करेगी जामा मस्जिद का सर्वेक्षण
Also Read
18 Dec 2024 07:36 PM
गोरखपुर से प्रदर्शन में शामिल होने आए प्रभात को प्रदर्शन के दौरान चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखी जा रही है... और पढ़ें