यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 : पेपर लीक को लेकर अलर्ट पर बोर्ड, लोगों से की ये अपील

पेपर लीक को लेकर अलर्ट पर बोर्ड, लोगों से की ये अपील
UPT | यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024

Aug 06, 2024 15:29

उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से आरक्षी भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित हैं। पिछली बार ये परीक्षा पेपर लीक के कारण स्थगित कर दी गई थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की घटनाओं से बचने के लिए तैयारी कर ली है

Aug 06, 2024 15:29

Short Highlights
  • 5 दिनों तक चलेगी भर्ती परीक्षा
  • बोर्ड ने लोगों से की अपील
  • नकल रोकने के लिए खास तैयारी
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से आरक्षी भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित हैं। पिछली बार ये परीक्षा पेपर लीक के कारण स्थगित कर दी गई थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की घटनाओं से बचने के लिए तैयारी कर ली है। बोर्ड ने लोगों से भी अपील की है कि वह नकल से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें। उम्मीद की जा रही है कि इस बार की परीक्षा नकलविहीन रहेगी।

5 दिनों तक चलेगी भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि 'पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी भर्ती- 2023 की पुनः परीक्षा से पूर्व, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तथा सॉल्वर ग्रुप व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर आज जारी किया है। कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर सूचना दे सकता है।' आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर अगले 5 दिनों तक चलेगी।

बोर्ड ने लोगों से की अपील
लोगों से अपील करते हुए बोर्ड ने कहा- 'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24,25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को दो पालियों में आयोजित कराई जानी है। भर्ती परीक्षाओं को सुचिंतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कटिबद्ध है। भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने सम्बन्धी किसी भी प्रयास की जानकारी यथा:- पेपर लीक, पेपर क्रय विक्रय, परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग अथवा अन्य किसी भी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को निम्न माध्यम से उपलब्ध करायी जा सकती है। सूचना करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।'

इन नंबर पर करें शिकायत
बोर्ड ने शिकायत करने के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी जारी किया है। नकल से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी भर्ती बोर्ड को satarkta.policeboard@gmail.com पर ईमेल की जा सकती है। इसके अलावा बोर्ड के व्हाट्सएप नंबर 9454457951 पर मैसेज कर भी नकल या पेपर लीक से जुड़ी शिकायत की जा सकती है। बोर्ड ने कहा कि 'सभी से अनुरोध है कि प्रक्रिया को स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।'

Also Read

सीएचसी में हुआ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव, कुछ ही देर बाद नवजात की मौत, एसपी ने दिए ये आदेश

7 Oct 2024 01:58 AM

हरदोई Hardoi News : सीएचसी में हुआ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का प्रसव, कुछ ही देर बाद नवजात की मौत, एसपी ने दिए ये आदेश

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने प्रसव के बाद बेटे को जन्म दिया। हालांकि जन्म के कुछ ही देर बाद नवजात बेटे की मौत हो गई। नाबालिग के पिता की सूचना पर... और पढ़ें