नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो में सिपाही वर्दी में दिखाई दे रहा है और वह निशातगंज से आईटी चौराहा की तरफ जाने वाले रास्ते पर नशे की हालत में लड़खड़ा नजर आ रहा है।
Lucknow News : शराब के नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, एसीपी ने कार्रवाई के दिए आदेश
Nov 09, 2024 00:25
Nov 09, 2024 00:25
नशे में चूर दिखा मुख्य आरक्षी
वायरल हुए इस वीडियो में एक सिपाही अपनी वर्दी में सड़क किनारे नशे में चूर दिखाई दे रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया कि वह ढंग से खड़ा नहीं हो पा रहा था और उसे अपनी स्थिति संभालने में काफी मुश्किल हो रही थी। कई राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इस वीडियो ने पुलिस विभाग को सवालों के घेरे में ला दिया।
सिपाही की पहचान
वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच की और नशे में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान की गई। वह लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात 2005 बैच का मुख्य आरक्षी सरोज कुमार है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
सहायक पुलिस आयुक्त रिजर्व पुलिस लाइन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस दौरान यह भी सामने आया कि सिपाही गुरुवार रात की गिनती में गैरहाजिर था, जोकि ड्यूटी में लापरवाही और गैरहाजिरी की ओर इशारा करता है। लखनऊ पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।