Lucknow News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध,  विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने किया प्रदर्शन
UPT | गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन।

Sep 14, 2024 17:39

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकताओं ने शनिवार को गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विशेष रूप से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों के विनाश के विरुद्ध आवाज उठाई गई।

Sep 14, 2024 17:39

Lucknow News : विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकताओं ने शनिवार को गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विशेष रूप से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों के विनाश के विरुद्ध आवाज उठाई गई।

श्रीनगर के लाल चौक पर प्रदर्शन का ऐलान
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि संगठन 30 सितंबर को श्रीनगर के लाल चौक पर एक धरना-प्रदर्शन करेगा। इसका उद्देश्य हिंदुओं के प्रति हो रहे अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से आक्रोश
बांग्लादेश के मुद्दे को लेकर कई छोटे बड़े संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद वहां लोगों का गुस्सा दिख रहा है। वहां कथित तौर पर हिंदुओ के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया। मंदिरों के तोड़े जाने पर हिंदुस्तान में हिंदू भी आक्रोशित हैं।

Also Read

पॉलीटेक्निक संस्थानों में आज से आवेदन शुरू, जानें अंतिम तारीख और कब होगी प्रवेश परीक्षा

15 Jan 2025 09:33 AM

लखनऊ UP Polytechnic Admission 2025 : पॉलीटेक्निक संस्थानों में आज से आवेदन शुरू, जानें अंतिम तारीख और कब होगी प्रवेश परीक्षा

परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। यहां जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। और पढ़ें