राजधानी के लुलु हाइपर मार्केट के रिटेलर लुलु कनेक्ट ने शुक्रवार को आईफोन 16 लांच किया। आईफोन 16 के लिए लुलु कनेक्ट शहर का पहला रिटेलर बन गया।
टेक प्रेमियों का इंतजार खत्म : लुलु कनेक्ट ने लॉन्च किया आईफोन 16, जानें फीचर्स और कीमत
Sep 20, 2024 20:28
Sep 20, 2024 20:28
लुलु कनेक्ट ने लांच किया आईफोन 16
इस क्रम में राजधानी के लुलु हाइपर मार्केट के रिटेलर लुलु कनेक्ट ने शुक्रवार को आईफोन 16 लांच किया। आईफोन 16 के लिए लुलु कनेक्ट शहर का पहला रिटेलर बन गया। यह जानकारी लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने दी। महाप्रबंधक ने बताया कि एप्पल आईफोन 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ बेहतर बैटरी जैसे फीचर हैं।
इन ग्राहकों को पहले मिला आईफोन खरीदने का मौका
नोमान ने बताया कि इस फोन के लांच में सबसे आगे रहते हुए ग्राहकों को सबसे पहले आईफोन 16 खरीदने का मौका दिया है। उन्होंने बताया कि लांच के समय आईफोन 16 की विशेषताओं का लाइव प्रसारण किया गया। फोन लेने वाले ग्राहकों ने लुलु कनेक्ट में उपलब्ध विशेष ऑफर और प्रमोशन का भी आनंद लिया।
आईफोन 16 सीरीज की कीमत
कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए है। करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपएउ और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है।
Also Read
4 Dec 2024 12:21 AM
इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का चेन लूट ली थी। जिन्हें मंगलवार को सीसीटीवी की मदद से तालकटोरा के रहने वाले स्नेहिल श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व को गिरफ्तार किया गया। और पढ़ें