टेक प्रेमियों का इंतजार खत्म : लुलु कनेक्ट ने लॉन्च किया आईफोन 16, जानें फीचर्स और कीमत

लुलु कनेक्ट ने लॉन्च किया आईफोन 16, जानें फीचर्स और कीमत
UPT | लुलु कनेक्ट ने लॉन्च किया आईफोन 16

Sep 20, 2024 20:28

राजधानी के लुलु हाइपर मार्केट के रिटेलर लुलु कनेक्ट ने शुक्रवार को आईफोन 16 लांच किया। आईफोन 16 के लिए लुलु कनेक्ट शहर का पहला रिटेलर बन गया।

Sep 20, 2024 20:28

Lucknow News : आईफोन लवर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। टेक कंपनी एप्पल (Apple) के नए आईफोन 16 सीरीज की सेल शुरू हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए हैं। 

लुलु कनेक्ट ने लांच किया आईफोन 16
इस क्रम में राजधानी के लुलु हाइपर मार्केट के रिटेलर लुलु कनेक्ट ने शुक्रवार को आईफोन 16 लांच किया। आईफोन 16 के लिए लुलु कनेक्ट शहर का पहला रिटेलर बन गया। यह जानकारी लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने दी। महाप्रबंधक ने बताया कि एप्पल आईफोन 16 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ बेहतर बैटरी जैसे फीचर हैं। 



इन ग्राहकों को पहले मिला आईफोन खरीदने का मौका
नोमान ने बताया कि इस फोन के लांच में सबसे आगे रहते हुए ग्राहकों को सबसे पहले आईफोन 16 खरीदने का मौका दिया है। उन्होंने बताया कि लांच के समय आईफोन 16 की विशेषताओं का लाइव प्रसारण किया गया। फोन लेने वाले ग्राहकों ने लुलु कनेक्ट में उपलब्ध विशेष ऑफर और प्रमोशन का भी आनंद लिया।

आईफोन 16 सीरीज की कीमत 
कंपनी के अनुसार, आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए और आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए है। करीब एक साल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपएउ और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। हालांकि, भारत में असेंबल आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है।

Also Read

अनियमित वेतन भुगतान के आरोप पर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित

20 Sep 2024 10:48 PM

लखनऊ ब्रेकिंग न्यूज : अनियमित वेतन भुगतान के आरोप पर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित

भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को अनियमित वेतन भुगतान के चलते निलंबित करने के निर्देश दिए है। और पढ़ें