विश्व हिंदी दिवस : सीएसआईआर-सीमैप में छात्रों ने प्रस्तुत किए 12 शोध पत्र, ई-स्मारिका का विमोचन

सीएसआईआर-सीमैप में छात्रों ने प्रस्तुत किए 12 शोध पत्र, ई-स्मारिका का विमोचन
UPT | सीएसआईआर-सीमैप में ई-स्मारिका का विमोचन।

Jan 10, 2025 19:50

विश्व हिंदी दिवस पर शुक्रवार को सीएसआईआर-सीमैप में वैज्ञानिक हिंदी संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें शोधार्थियों ने 12 शोध पत्र प्रस्तुत किए। सभी शोध पत्रों के सारांश के ई-स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

Jan 10, 2025 19:50

Lucknow News : विश्व हिंदी दिवस पर शुक्रवार को सीएसआईआर-सीमैप में वैज्ञानिक हिंदी संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें लखनऊ के चारों प्रयोगशालाओं सीएसआईआर-सीडीआरआई, सीएसआईआर-सीमैप, सीएसआईआर-आईआईटीआर और सीएसआईआर-एनबीआरआई के शोधार्थी और वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चारों प्रयोगशालाओं के शोधार्थियों ने 12 शोध पत्र प्रस्तुत किए। सभी शोध पत्रों के सारांश के ई-स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

हिंदी में शोध पत्रों के प्रचार पर जोर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की निदेशक डॉ. रंजना अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी, सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण ने विज्ञान को सरलतम रूप में जन-जन तक पहुंचाने के लिए शोध पत्रों को हिंदी में प्रचारित और प्रसारित करने पर जोर दिया गया।  




ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन डा अनिल मौर्य, राजभाषा इकाई के संयोंजक, एवं तकनीकी सत्र को डा करुणा शंकर, डॉ अरविंद सिंह नेगी, और अनिल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। संगोष्ठि की अध्यक्षता सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किया।  

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें