मोदी के बजट पर बोले योगी : सीएम ने 4 बड़ी बातें कहीं, आप भी योगी आदित्यनाथ की नजर से पढ़िए बजट

सीएम ने 4 बड़ी बातें कहीं, आप भी योगी आदित्यनाथ की नजर से पढ़िए बजट
UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Feb 01, 2024 19:59

सीएम योगी ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने...

Feb 01, 2024 19:59

Short Highlights

योगी ने कहा- विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करेगा अंतरिम बजट

  •  सीएम ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट की प्रशंसा की, बजट गांव, गरीब, किसान का बताया।
  • योगी ने कहा कि नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करेगा बजट।
  • सीएम योगी ने 'लखपति दीदी योजना' के लक्ष्य को 3 करोड़ करने के निर्णय का स्वागत किया।
  • आशा बहनों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने का फैसला फायदेमंद बताया है।
  • 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प, अंत्योदय का विजन और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है।
Lucknow News : संसद में मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट प्रस्तुत किया है। केंद्र सरकार पूरा बजट चुनाव के बाद जुलाई में पेश करेगी। इस बजट को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासोन्मुखी बजट है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं।" बजट पर मुख्यमंत्री ने चार बड़ी बातें कही हैं।

1. महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा
सीएम योगी ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से 'लखपति दीदी योजना' के लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है। साथ ही, आशा बहनों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को बड़ा फायदा होगा।"

2. ग्रामीण इलाकों को गरीबों के लिए 2 करोड़ नए घर
मुख्यमंत्री ने कहा, "सभी के लिए आवास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य तय किया है। यह योजना गरीबों के लिए पक्के घर की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। उत्तर प्रदेश के गरीबों को पिछले वर्षों के दौरान इस योजना से भरपूर लाभ मिला है।"

3. तीन नए रेल कॉरिडोर उद्योगों को गति देंगे
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "देश में तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वंदे भारत योजना के तहत 40 हजार रेल डिब्बों को बदलने का निर्णय आने वाले वर्षों में औद्योगिकीकरण को गति प्रदान करेगा। इस बजट में रक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया गया है। यह अंतरिम बजट 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है, इसमें अंत्योदय का विजन है और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है।"

4. नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "अंतरिम बजट अंत्योदय के संकल्प वाला है।" यह प्रतिक्रिया देने से पहले सीएम योगी ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन, अंत्योदय का संकल्प और 'नए भारत' को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का 'रोड मैप' है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद।"

Also Read

हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

19 Sep 2024 09:08 PM

लखनऊ Lucknow News : हुसैनाबाद म्यूजियम में दिखेगी कला-संस्कृति की झलक, भूल-भुलैया स्टाइल मेज गेम बनेगा आकर्षण का केंद्र

राजधानी के हुसैनाबाद में बनाये जा रहे म्यूजियम में एक ओर लखनऊ की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, दूसरी तरफ इमामबाड़े की भूल-भुलैया की तर्ज पर डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव मेज-गेम पर्यटकों को आकर्षित करेगा। और पढ़ें