योगी का खड़गे पर पलटवार : कहा- 'कांग्रेस और सपा ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है'

कहा- 'कांग्रेस और सपा ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है'
UPT | CM Yogi

May 15, 2024 15:04

योगी ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए।

May 15, 2024 15:04

Lucknow News : लखनऊ में आज इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने बीजेपी और मोदी को जमकर घेरा। अब सीएम योगी ने इंडिया गठबंधन पर पलटवार किया है। साथ ही योगी ने कांग्रेस और सपा पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाया है। 
  योगी का खड़गे पर पलटवार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वैसे भी सफाया है। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्होंने हमेशा बंटवारे की राजनीति की है। कांग्रेस का इतिहास है देश बंटवारे की राजनीति कर पिछड़े वर्ग के लोगों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। 

खरगे का बीजेपी पर आरोप
लखनऊ में आज इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, 'हम सभी को देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए अन्यथा हम फिर से गुलाम बन जाएंगे। अगर लोकतंत्र नहीं बल्कि निरंकुशता और तानाशाही होगी तो कैसे होगी आप अपनी विचारधारा वाले किसी को चुनते हैं? जहां भी बीजेपी का कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ रहा है, वहां विपक्षी पार्टी के नेताओं को नामांकन दाखिल करने से रोका जा रहा है... मैंने हैदराबाद में देखा कि बीजेपी की एक महिला उम्मीदवार इस तरह बुर्का उतारकर महिलाओं की पहचान की जांच कर रही थी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाते हैं'

Also Read

अखिलेश यादव का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना

27 Jul 2024 03:04 PM

लखनऊ Lucknow News : अखिलेश यादव का केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी अग्निवीर योजना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार अखिलेश यावद ने अग्निवीर योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। और पढ़ें