योगी सरकार ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस : 31 पीसीएस अफसरों को किया इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती

31 पीसीएस अफसरों को किया इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Aug 28, 2024 23:35

उत्तर प्रदेश नियुक्ति अनुभाग तीन की ओर से सभी अफसरों को तत्काल ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है। ऐसा न करने की दशा में कार्रवाई का शिकार होना पड़ेगा।

Aug 28, 2024 23:35

Lucknow News : यूपी सरकार ने बुधवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाकर 31 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। ज्यादातर को एसडीएम पोस्टिंग दी गई है। सभी दूरदराज के जिलों में भेजे गए हैं। सभी अफसरों से यह कहा गया है कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों में पोस्टिंग ले लें। इसमें किसी भी तरह की देरी न की जाए।

तत्काल ज्वाइन करने का दिया गया आदेश 
उत्तर प्रदेश नियुक्ति अनुभाग तीन की ओर से सभी अफसरों को तत्काल ज्वाइन करने का आदेश जारी किया गया है। ऐसा न करने की दशा में कार्रवाई का शिकार होना पड़ेगा।

किसको कहां मिली तैनाती
1. अंकित कुमार शर्मा : मऊ से फिरोजाबाद
2. शुभेन्द्र गोपाल : फतेहपुर से हाथरस
3. नागेन्द्र पांडेय : बाराबंकी से पीलीभीत
4. प्रेम शर्मा : बुलंदशहर से मुरादाबाद
5. दिव्या सिकरवार : एटा से आजमगढ़
6. प्रतीक्षा पांडेय : अमेठी से सुल्तानपुर
7. कुमार गौरव : भदोही से रामपुर
8. सत्यनत प्रवीन : फतेहपुर से महोबा
9. माहेश्वरी वर्मा : लखीमपुर खीरी से सीतापुर
10. पूनम त्रिपाठी : जौनपुर से मऊ
11. संदीप कुमार तिवारी : बलरामपुर से प्रयागराज
12. शालिनी कुमार सिंघनिया : हमीरपुर से वाराणसी
13. आशीष भारद्वाज : फर्रुखाबाद से भदोही
14. निधि पटेल : बांदा से रामपुर
15. विकास मित्तल : अमरोहा से बदायूं
16. श्वेता मिश्रा : बाराबंकी से इटावा
17. योगिता सिंह : कासगंज से जौनपुर
18. प्रतीक्षा त्रिपाठी : लखीमपुर खीरी से महाराजगंज
19. ज्योति बालेश्वरिया : बहराइच से गाजीपुर
20. राम कृष्ण चौधरी : बस्ती से आगरा
21. विजय कुमार मौर्य : कुशीनगर से अलीगढ़
22. अनामिका गार्गी : सिद्धार्थ नगर से ललितपुर
23. सविता रानी : महोबा से अयोध्या
24. रवि यादव : प्रयागराज से बस्ती
25. अनिल वर्मा : गोंडा से बाँदा
26. आरती साहू : अलीगढ़ से गोरखपुर
27. आशुतोष रामचारे जैसवाल : गाजीपुर से बिजनौर
28. पंकज कुमार : महराजगंज से अमेठी
29. चन्द्र प्रकाश गौतम : मिर्जापुर से रायबरेली
30. मृदुल मयंक : संतकबीर नगर से सुल्तानपुर
31. शरद चौधरी : मिर्जापुर से बलिया 

Also Read

एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

19 Sep 2024 03:16 PM

लखनऊ Lucknow News : एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जारी तबादला सूची के मुताबिक आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। और पढ़ें