योगी सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। अब सरकार ने 20 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतार दिया है। ट्रेनी आईपीएस को जिन स्थानों पर तैनात किया गया है, उसकी सूची जारी कर दी गई है।
Lucknow News : योगी सरकार ने 20 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतारा, जानें किसको कहां मिली पोस्टिंग
Oct 03, 2024 00:53
Oct 03, 2024 00:53
कौन कहां गयायोगी सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया है। अब सरकार ने 20 ट्रेनी IPS अफसरों को फील्ड में उतार दिया है। pic.twitter.com/G42hATqRLs
— mukesh radhwaj singh (@mradhwaj) October 2, 2024
डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2022 और 2023 बैच के 20 ट्रेनी आईपीएस को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए कमिश्नरेट व जिलों में भेजा है। सिद्धार्थ के. मिश्रा और अभिषेक दावाच्या को लखनऊ कमिश्नरेट, अरुण कुमार एस़ और दीपक यादव को कानपुर कमिश्नरेट, आशना चौधरी को गोरखपुर, आलोक राज को आगरा कमिश्नरेट, अरीबा नोमान को अलीगढ़, देवेश चतुर्वेदी को मेरठ, गौतम राय को गाजियाबाद कमिश्नरेट, गोल्डी गुप्ता को मथुरा, अभिनव द्विवेदी को अयोध्या, कृतिका शुक्ला को नोएडा कमिश्नरेट भेजा गया।
इसी तरह माविस टक को बरेली, नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरेट, प्रशांत राज को आजमगढ़, राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर, शिवम आशुतोष को झांसी, सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद, विश्वजीत शौर्य को प्रयागराज कमिश्नरेट और विवेक तिवारी को सहारनपुर भेजा गया है।
Also Read
13 Oct 2024 09:02 AM
बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें