ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने अंकित की आंख से सरिया निकालने के लिए करीब चार घंटे का ऑपरेशन किया। पहले ऑपरेशन के बाद बुधवार को दूसरा ऑपरेशन करना पड़ा। जिसके बाद संक्रमण के फैलने से उसकी हालत और बिगड़ गई।
Lucknow News : नाले की सरिया से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, दिवाली की रात हुई थी दुर्घटना
Nov 08, 2024 14:05
Nov 08, 2024 14:05
दो बार किया गया ऑपरेशन
ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने अंकित की आंख से सरिया निकालने के लिए करीब चार घंटे का ऑपरेशन किया। पहले ऑपरेशन के बाद बुधवार को दूसरा ऑपरेशन करना पड़ा। जिसके बाद संक्रमण के फैलने से उसकी हालत और बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई।
दिवाली की रात हुआ था हादसा
सीतापुर के अटरिया राम नगरा बासखेड़ा निवासी अंकित अपने दोस्तों प्रदीप और अद्दू के साथ दिवाली की रात बाइक से वापस लौट रहा था। फैजुल्लागंज में बाइक फिसलने से तीनों युवक निर्माणाधीन नाले में जा गिरे। इस हादसे में अंकित की आंख में लोहे की सरिया घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था।
सुरक्षा उपायों की कमी बनी हादसे की वजह
हादसे की जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन नाले के आसपास कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग नहीं थी, और न ही रिफ्लेक्टर लगाए गए थे। इस कारण अंधेरे में बाइक सवार युवकों को निर्माण कार्य का पता नहीं चल सका, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।
Also Read
25 Nov 2024 12:50 AM
यूपी पावर कार्पोरेशन हर साल घाटे की ओर से बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि वर्ष 2024-25 में घाटा बढ़कर करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये पहुंच... और पढ़ें