Ghaziabad News : गाजियाबाद में 40 एमएलडी प्लांट से 1445 औद्योगिक इकाइयों को होगी जलापूर्ति

गाजियाबाद में 40 एमएलडी प्लांट से 1445 औद्योगिक इकाइयों को होगी जलापूर्ति
UPT | गाजियाबाद नगर निगम में बैठक की अध्यक्षता करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक।

Aug 25, 2024 23:13

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की 1445 इकाइयों द्वारा औद्योगिक जल का उपयोग किया जाएगा। जिससे भूगर्भित जल का बचाव होगा।

Aug 25, 2024 23:13

Short Highlights
  • नगर आयुक्त की अध्यक्षता में ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की बैठक
  • 37 दिनों में 40 एमएलडी का टीएसटीपी प्लांट की कार्य योजना
  • 22 सितंबर तक कार्य पूरा करने के नगर आयुक्त के निर्देश 
Ghaziabad News : नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर बैठक हुई। बैठक में 22 सितंबर 2024 तक 1445 औद्योगिक इकाइयों तक जलापूर्ति करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए जरूरी शेष कामों में रफ्तार लाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा टीम को निर्देश दिए गए।

गाजियाबाद वॉटर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की टीम
बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, डॉ अनुज प्रभारी उद्यान, कार्यदाई संस्था गाजियाबाद वॉटर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की टीम तथा वाबेग कंपनी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा अग्नि मोहती प्रोजेक्ट मैनेजर, वेबेग, ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड सलाहकार अनुराग, तथा प्रोजेक्ट के तकनीकी सलाहकार तरुण राज भी उपस्थित रहे।

ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत 40 एमएलडी प्लांट
नगर आयुक्त ने बताया कि ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत 40 एमएलडी प्लांट के निर्माण हेतु चल रहे कार्यों को रफ्तार देने के लिए बैठक की गई। साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को शीघ्र ही जलापूर्ति हो इसके लिए कार्य योजना बनाई गई। 22 सितंबर 2024 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। टीम को हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है
टीएसटीपी की भौतिक प्रगति के क्रम में लगभग 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें प्लांट के अंतर्गत आरओ सिस्टम तथा अल्ट्रा फिल्ट्रेशन का कार्य 98% पूरा हो गया है। 25 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक जिसका कार्य भी 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की 1445 इकाइयों
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की 1445 इकाइयों द्वारा औद्योगिक जल का उपयोग किया जाएगा। जिससे भूगर्भित जल का बचाव होगा। पर्यावरण हित होगा तथा निगम की आय भी बढ़ेगी, नगर आयुक्त द्वारा रोड रेस्टोरेशन के कार्य पर भी प्रगति देखी गई। जिसमें 16 किलोमीटर में से 6 किलोमीटर कार्य शेष है। जिसको 10 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी कार्यदायी संस्था के साथ योजना बनाते हुए 37 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read

जिला अस्पताल में रोज लग रहे 100 से अधिक एंटी रेबीज इंजेक्शन

17 Sep 2024 09:52 PM

मेरठ मेरठ में पिटबुल और रॉटविलर का बच्चों पर अटैक : जिला अस्पताल में रोज लग रहे 100 से अधिक एंटी रेबीज इंजेक्शन

कुत्तों के काटने की घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत है। कोई अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। बता दें सूर्यापुरम कॉलोनी में छह महीने पहले कुत्ते के काटने से एक किशोर की मौत हो चुकी है।  और पढ़ें